सोनीपत के इस गाँव में सभी लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन।

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

सोनीपत के इस गाँव में सभी लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन।

सोनीपत के इस गाँव में सभी लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन।


सोनीपत जिले का छपरा गांव, आबादी करीब 2533 है। अब यह जिले का पहला गांव है, जहां हर व्यक्ति वैक्सीन के रूप में कोरोना से सुरक्षा कवच ले चुका है। शुक्रवार को हेल्थ वर्करों ने उन ग्रामीणों को वैक्सीन लगाई, जिन्होंने कैंप में पहुंचकर वैक्सीन नहीं लगवाई थी। गांव में 18 साल से ऊपर के सभी 1662 ग्रामीणों को वैक्सीन लग गई है।

ग्रामीणों ने हेल्थ वर्करों का भी बढ़ाया उत्साह

ग्रामीण और हेल्थ वर्करों के सहयोग से गांव में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन के लक्ष्य को प्राप्त कर पाएं हैं। ग्रामीण स्वयं चलकर कैंप पर पहुंचे। जो व्यक्ति पहले दिन नहीं पहुंच पाए, उन्होंने अगले दिन पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन मिलने पर ठसका, गुढ़ा और बनवासा में इस तरह से अभियान चलाने की योजना है। -डॉ. कर्मवीर, एसएमओ, गोहाना

Around The Web

Uttar Pradesh

National