शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बढ़ी बेचैनी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बढ़ी बेचैनी

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बढ़ी बेचैनी


पानीपत : प्रदेश के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 30 लाख बच्चों में से 12.51 लाख बच्चों का डाटा एमआइएस पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ है। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के ड्राप आउट होने से शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई है। पानीपत जिले में भी 70 हजार से ज्यादा बच्चों का डाटा अपडेट नहीं है। ऐसे में निदेशालय ने प्रदेश के सभी डीईओ को पत्र जारी कर बच्चों का डाटा अपडेट कराने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में वीरवार को जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बृजमोहन गोयल ने मतलौडा व पानीपत में प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ बैठक कर कारण जानने के साथ बच्चों का जल्द से एमआइएस पोर्टल पर डाटा अपडेट करने के लिए कहा है।

31 मार्च 2021 के आकड़ों के मुताबिक गत शैक्षणिक सत्र में प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 29 लाख 83 हजार 132 थी। इनमें से 28 जून तक 17 लाख 31 हजार 285 बच्चों का डाटा ही एमआइएस पोर्टल पर अपडेट हुआ और बचे 12 लाख 51 हजार 847 बच्चों का डाटा एमआइएस पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ है। प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते थे।

अधिकारियों ने की बैठक निदेशालय के निर्देशानुसार वीरवार को डीईओ रमेश कुमार व डीईईओ बृजमोहन गोयल ने मतलौडा व पानीपत में प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ बैठक की। डीईओ ने कहा कि हमने अपनी दुकान चलानी है। आपने अपनी दुकान चलानी है। अभिभावक आपके स्कूलों की बिल्डिग व सुविधाओं को देखकर आते हैं। लेकिन कोरोना के चलते अब वो फीस नहीं दे पा रहे हैं। इस कारण ये हालात पैदा हुए। दोनों के सहयोग से ये समस्या खत्म होगी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National