रोहतक में चावल के पतीले में खेलते हुए गिरा मासूम, पीजीआई में मौत

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

रोहतक में चावल के पतीले में खेलते हुए गिरा मासूम, पीजीआई में मौत

रोहतक में चावल के पतीले में खेलते हुए गिरा मासूम, पीजीआई में मौत


रोहतक। रोहतक के विशाल नगर में घर पर खेलते वक्त गर्म चावल के पतीले में तीन साल का मासूम गिर गया। गिरने से मासूम भोला बुरी तरह से झुलस गया। उसे तुरंत उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया गया। आज भोला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने पीजीआई के डॉक्टरों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है। विशाल नगर निवासी मिथलेश ने बताया कि उसका भतीजा 3 वर्षीय भोला घर के आंगन में खेल रहा था। इसी वक्त वहां पर रखे गर्म चावलों के पतीले में गिरने से गंभीर रूप से झुलस गया। उसे उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया गया। जहां चार दिन से भोला पीजीआई में उपचाराधीन था। लेकिन डॉक्टरों को बार बार बुलाने पर भी वह देखने तक नहीं आते थे। सिर्फ सुबह और शाम बड़े डॉक्टर के राउंड के समय डॉक्टर उनके साथ दौड़ लगाते है, उसके अलावा मरीजों के परिजन दवाओं के लिए भागते रहते हैं लेकिन ये डॉक्टर इतनी लापरवाही करते हैं और देखने तक नहीं आते। अगर थोड़ी सी भी डॉक्टर भोला पर गौर करते तो आज वह सही सलामत होता। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National