अन्तर्राज्यीय डकैती गिरोह को सोनीपत पुलिस ने अवैध हथियारों व लूट की कार सहित किया गिरफतार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

अन्तर्राज्यीय डकैती गिरोह को सोनीपत पुलिस ने अवैध हथियारों व लूट की कार सहित किया गिरफतार

अन्तर्राज्यीय डकैती गिरोह को सोनीपत पुलिस ने अवैध हथियारों व लूट की कार सहित किया गिरफतार


डकैती का षड्यंत्र रचने की घटना मे संलिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के शातिर बदमाशों को सोनीपत पुलिस ने अवैध हथियारों व लूट की कार सहित किया गिरफतार, चार और लूट एंव चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, दो और हत्या व डकैती की घटनाओं को देना था अन्जाम, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
 सोनीपत 21 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने अपने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना एवं यूनिट प्रभारियों को अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिये हुये है। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुये जिले के सी0आई0ए0 स्टाफ खरखौदा की पुलिस ने डकैती का षडयंत्र रचने की घटना में संलिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के बदमाशों को अवैध हथियारों सहित गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी दीपक पुत्र कृष्ण, सुरेन्द्र पुत्र दिलबाग निवासी मेहन्दीपुर जिला सोनीपत, विजय उर्फ पहलवान पुत्र हरबीर, सोनू पुत्र पुष्पेन्द्र निवासी लुहारी व सुमित पुत्र जितेन्द्र निवासी ढाहा जिला बागपत यू0पी0 के रहने वाले है।  
    सी0आई0ए0 स्टाफ खरखौदा प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र ने पत्रकारों एंव मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुये बताया कि सी0आई0ए0 स्टाफ खरखौदा की टीम जिसमें उ0नि0 कृष्ण, स0उ0नि0 कवरभान, मुख्य सिपाही अमित, विनीत, अमित, प्रदीप, सिपाही पवन व अमीन अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में खरखौदा की सीमा मंे मौजूद थे कि इन्हे अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि पांच युवक हथियार के बल पर राहगिरो से डकैती का षडयंत्र रच रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये उक्त बदमाशों का धर दबोचा। तलाशी लेने पर इनके कब्जा से चार अवैध देशी पिस्तौल व 5 जिन्दा कारतूस मिले। इस घटना का शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धराओ के अन्र्तगत थाना खरखौदा मंे अभियोग दर्ज किया गया।    
     अपने कथन को जारी रखते हुये बताया कि अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपियों से विश्लेषणात्मक पूछताछ करने पर अपने किये अपराधों की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया किः-
1. लगभग 15 दिन पहले हथियार के बल पर जी0टी0रोड़ गन्नौर से आई0-10 कार लूटने की घटना।
2. लगभग 10/12 दिन पहले दिल्ली खरखौदा रोड़ पर महिला कार चालक की कार के आगे गाड़ी अड़ाकर गोली मारकर कार लूटने का प्रयास की घटना।
3. लगभग 10/12 दिन पहले हथियार के बल पर आई0टी0आई0 चैक सोनीपत से बलैनों कार लूटने की घटना।
4. लगभग 15 दिन पहले जौरासिक पार्क जी0टी0 रोड़ के नजदीक से स्पलैन्डर मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना।
5. गांव बख्तावरपुर स्थित धीरज व उसके साथियों की पहले हुये झगड़े की रंजिश को लेकर हत्या करने की घटना को अन्जाम देना था।
6. दिल्ली स्थित न्यू फ्रैण्डस कालोनी में शराब कारोबारी अशोक वाडि़या के घर पर डकैती डालने की घटना का अन्जाम देना था।
7. गिरफतार आरोपी विजय उर्फ पहलवान व इसके साथी ने एक वर्ष पहले रूड़की यू0पी0 में हत्या प्रयास की घटना में संलिप्त रहे है।
8. लगभग दो वर्ष पहले गांव लुहारी जिला बागपत यू0पी0 में हत्या प्रयास की घटना में भी संलिप्त रहे है। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिय गया है ताकि अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया जा सके। मामले की गहनता से विवेचना जारी है।  

Around The Web

Uttar Pradesh

National