ट्रेन के अंदर अंडरगारमेंट में घूम रहे थे JDU MLA Gopal Mandal, बवाल मचा तो दिया ये अजीब तर्क

  1. Home
  2. NATIONAL

ट्रेन के अंदर अंडरगारमेंट में घूम रहे थे JDU MLA Gopal Mandal, बवाल मचा तो दिया ये अजीब तर्क

ट्रेन के अंदर अंडरगारमेंट में घूम रहे थे JDU MLA Gopal Mandal, बवाल मचा तो दिया ये अजीब तर्क


पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी के विधायक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें लेकर बवाल मचा हुआ है. जनता दल यूनाइटेड विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) तेजस राजधानी एक्सप्रेस में केवल अंडरगारमेंट में चहलकदमी करते कैमरे में कैद हुए हैं. जब विधायक की इस हरकत पर ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने विरोध जताया, तो गलती स्वीकारने के बजाये वो आगबबूला हो गया. विवाद बढ़ने के बाद अब विधायक महोदय कह रहे हैं कि उनका पेट गड़बड़ था |

Train में जमकर हुआ हंगामा

जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल पटना से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Patna to New Delhi on Tejas Rajdhani Express) में सवार थे. अचानक सफर के दौरान वो अपने कपड़े उतारकर केवल गंजी और अंडरवियर पहनकर ट्रेन में टहलने लगे. जिस पर ए-1 कोच में मौजूद दूसरे पैसेंजर्स ने कड़ी आपत्ति जताई. इस पर भड़के विधायक गोपाल मंडल यात्रियों के साथ गाली-गलौज करने लगे. जिसके बाद चलती ट्रेन में जमकर हंगामा शुरू हो गया.

Passengers को धमकी भी दी 

A-1 कोच में सवार एक यात्री ने बताया कि लोगों ने विधायक को समझाने की कोशिश की कि बोगी में महिलाएं भी हैं, लिहाजा उन्हें ऐसे अंडरगारमेंट्स में नहीं घूमना चाहिए, तो वो भड़क गया. उन्होंने यात्रियों को देख लेने की धमकी दी. इसके बाद बोगी में काफी देर तक हंगामा चलता रहा. मौके मौजूद टीटीई और पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझकर मामला शांत करवाया.

सफाई में ये बोले MLA

वहीं, तस्वीरें वायरल होने के बाद बैकफुट पर आए विधायक गोपाल मंडल ने सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि मेरा पेट खराब था. मैं जो बोलता हूं सच बोलता हूं, झूठ नहीं बोलता. इस मामले में ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ (CPRO East Central Railway) की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बताया कि JDU विधायक गोपाल मंडल गुरुवार को तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरगारमेंट्स में घूमते दिखे. साथी यात्रियों ने विधायक के व्यवहार की शिकायत की. आरपीएफ और टीटीई ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

Around The Web

Uttar Pradesh

National