JIND उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया ने लिया हॉस्पिटल्स का जायजा

  1. Home
  2. HARYANA
  3. JIND

JIND उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया ने लिया हॉस्पिटल्स का जायजा

JIND उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया ने लिया हॉस्पिटल्स का जायजा


जींद 26  अप्रैल           सोमवार को उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया ने नागरिक अस्पताल की पुरानी इमारत में बने आपातकालीन विभाग में जाकर कोरोना से पीडित मरीजों के लिए अस्पताल द्वारा दी जा रही चिक्तिसा सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं  का जायजा लिया । इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार यादव, मुख्य चिक्तिसा अधिकारी डॉ मंजीत सिंह भी उपस्थित रहे। इसके बाद उपायुक्त ने यहां बने ऑक्सीजन गैस टेंक का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमितों की देखभाल में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। समय-समय पर कोरोना से संक्रमितों मरीजों का हौसला बढाकर उन्हे मानसिक तौर पर भी मजबूत करते  रहे जिससे उनका आत्मविश्वास भी बढता रहे।  
उपायुक्त ने बताया कि कोविड मरीजों के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए है।  कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन, वेंटिलेटर, आईसीयू बैड, ऑक्सीजन सिलैण्डर व अन्य चिकित्सा सामग्री उपलब्ध है। मरीजों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, उन्हें अविलम्ब ईलाज उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिला में उत्पन्न हो रही परिस्थितियों से निपटने के लिए जिन अधिकारियों की डयूटियां लगाई गई वे इसे पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभा रहे है। इसका ही एक उदाहरण पिछले दिनों जींद में पकड़े गए आक्सीजन गैस सिलेण्डरों को लेकर भी मिला है। उन्होंने सभी डॉक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आपसी तालमेल के साथ इस विकट समय में मिलजुल कर कार्य करें। उन्होंने ऑक्सीजन सिलैण्डर, पीपी किट, कोरोना वैक्सीन इत्यादि चिकित्सा सामग्री का प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए जिला के अधिकारियों की डयूटी निर्धारित की है । चिकित्सा सामग्री निर्बाद्य तरीके से अस्पतालों में पहुंचे इसके लिए डीएमसी के साथ पुलिस विभाग के कर्मियों की एक टीम की ड्यूटी भी लगा दी गई है और नाकों पर तैनात पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे ऑक्सीजन लाने वाले वाहनों को न रोकें ताकि कोविड मरीजों को किसी भी प्रकार की चिकित्सा सामग्री उपलब्ध करवाने में कोई देरी न हो। उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले के सामान्य अस्पताल में दो मीट्रिक ऑक्सीजन गैस का कोटा अॅलाट हुआ है और विभाग से इतनी ही मात्रा की और डिमांड की गई है। जो हमेें जल्द ही प्राप्त हो जाएगी। वर्तमान मे हमारे चिक्तिसक अच्छी प्रकार से सभी चिक्तिसक सामग्री का उचित प्रयोग कर रहे है। प्रशासन द्वारा जिला में प्राईवेट अस्पताल /आई एम ए के साथ आवश्यक चिक्तिसा सामग्री के उपयोग को लेकर तालमेल निरंतर जारी है। उन्होंने निरीक्षण उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिलावासी प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों को अमल में लाएं मास्क का प्रयोग करें, दो गज की दूरी की पालना करें। जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। अनावश्यक तौर पर भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। सामाजिक व अन्य कार्यक्रमों की अनुमति प्रशासन से लेकर समयबद्ध तरीके से ही करें।  

Around The Web

Uttar Pradesh

National