ACTION मोड में SONIPAT के SP जश्नदीप सिंह रंधावा, अब जिले में बढ़ेगी और सख़्ती

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

ACTION मोड में SONIPAT के SP जश्नदीप सिंह रंधावा, अब जिले में बढ़ेगी और सख़्ती

ACTION मोड में SONIPAT के SP जश्नदीप सिंह रंधावा, अब जिले में बढ़ेगी और सख़्ती


पुलिस अधीक्षक सोनीपत ने अपराध गोष्ठी कर पर्यवेक्षण अधिकारी, थानाध्यक्षों एवं यूनिट प्रभारियों को दिये पैट्रोलिंग व गश्त बढाने के सख्त दिशा निर्देश, लूट व चोरी की घटनाओं पर लगाया जाये अंकुश
 पुलिस अधीक्षक सोनीपत जशनदीप सिंह रंधावा ने आज लघु सचिवालय सोनीपत स्थित तृतीय तल पर अपराध गोष्ठी कर अपने  पर्यवेक्षण अधिकारी, थानाध्यक्षों एवं यूनिट प्रभारियों को अपराध पर अंकुश लगाने तथा पैट्रोलिंग व गश्त बढाने के सख्त दिशा निर्देश दिये है।

इस सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि संगीन एवं अनसुलझे मामलो को शीघ्र सुलझाये। आर्थिक अपराध एवं धोखाधड़ी के मामलो की गहनता से जांच कर आरोपियों को गिरफतार किया जाये। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विशेष तौर से पैट्रोलिंग व गश्त बढा कर लूट व चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाया जाये। अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियो पर विशेष निगरानी रखी जाये। अवैध हथियारों, अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी के धन्धे पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाये। पी0ओ0, बैल जम्परो, पैरोल जम्परो को शीघ्र गिरफतार किया जाये तथा अपनी डयूटी सच्ची लगन, मेहनत, ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ करे।
महिलाओं के विरूद्ध अपराधो मे किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरते। ट्रिपल राईडिंग व ड्रंक एण्ड ड्राईव के चालान किये जाये। वृद्ध पुरूषो व महिलाओ को चैकिंग के दौरान परेशान न किया जाये। पुलिस कार्यालय से मिली शिकायत व थानो मे शिकायतकर्ता की शिकायत का तुरन्त समाधान किया जाये। गश्त के दौरान असामाजिक तत्वो पर पैनी नजर रखी जाये। अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो के साथ मिलीभगत को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा। सभी पर्यवेक्षण अधिकारी व थानाध्यक्षों एवं यूनिट प्रभारियों को लाॅकडाउन के चलते बिना मास्क व बिना वजह के घुमने वाले व्यक्तियों के चालान किये जायें और लाॅकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करवाया जाये।

ACTION मोड में SONIPAT के SP जश्नदीप सिंह रंधावा, अब जिले में बढ़ेगी और सख़्ती

Jashandeep Singh Randhawa SP of SONIPAT in ACTION 

Around The Web

Uttar Pradesh

National