झज्जर: शहीदी पार्क में त्रिवेणी लगाई इसके अलावा भी  20 पौधे प्रेस क्लब की तरफ से लगवाए गए

  1. Home
  2. HARYANA
  3. JHAJJAR

झज्जर: शहीदी पार्क में त्रिवेणी लगाई इसके अलावा भी  20 पौधे प्रेस क्लब की तरफ से लगवाए गए

झज्जर: शहीदी पार्क में त्रिवेणी लगाई इसके अलावा भी  20 पौधे प्रेस क्लब की तरफ से लगवाए गए


झज्जर: शहीदी पार्क में त्रिवेणी लगाई इसके अलावा भी  20 पौधे प्रेस क्लब की तरफ से लगवाए गए

प्रेस क्लब झज्जर की तरफ से दिल्ली रोड स्थित शहीदी पार्क में पौधारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झज्जर एसडीएम रविंद्र कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम में नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश, प्रमुख समाज सेवी सुभाष गुर्जर, हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान एसडीएम रविंद्र कुमार ने शहीदी पार्क में त्रिवेणी लगाई इसके अलावा भी  20 पौधे प्रेस क्लब की तरफ से लगवाए गए। कार्यक्रम में पहुंचे एसडीम रविंद्र कुमार ने कहा कि सरकार के पौधारोपण अभियान को प्रेस क्लब झज्जर ने आगे बढ़ाया है। पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए पौधे लगाना बेहद जरूरी है। आज लगातार ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है।हम सबको पता है कि पिछले करोना कॉल में ऑक्सीजन की किस तरह से भारी किल्लत देखने को मिली थी। इसलिए आज हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि हर घर तिरंगे के साथ-साथ हर घर पौधारोपण करना चाहिए। 

नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश प्रमुख समाजसेवी सुभाष गुर्जर ने भी प्रेस क्लब की तारीफ करते हुए कहा कि आज जिस तरह से पेड़ों की कमी होती जा रही है उससे कहीं ना कहीं पर्यावरण दूषित हो रहा है। ऐसे में हर वर्ग को आगे आकर पौधारोपण करना चाहिएन प्रेस क्लब झज्जर की तरफ  से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम सराहनीय कदम है। यह कार्यक्रम किसी पार्टी विशेष नहीं बल्कि हर शहरवासी, हर वर्ग के लोगों का कार्यक्रम था। आज स्वच्छ वातावरण की जरूरत है जिसके चलते पौधारोपण जरूरी हो गया है।

कार्यक्रम में पहुंचने पर एसडीएम महोदय व तमाम पर्यावरण प्रेमी, समाज से जुड़े लोगों का फूलमाला डालकर व शॉल, तिरंगा भेंटकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीन खुराना, मनमोहन खंडेलवाल, राधे श्याम गुप्ता, चैनसुख गुरैया, सूर्याप्रकाश,विनीत नरूला, संजय शर्मा, मनोज कौशिक, कपिल शर्मा, झज्जर मंडल अध्यक्ष कैशव सिंघल, गोपाल गोयल, पार्षद मिथुन शर्मा, किशोर सैनी, रमेश सैनी प्रधान सैनी सभा, भगवत दयाल, बिरजू पंडित, सरोहा, मिशन छाया से धर्मेंद्र कुमार, रामानन्द दलाल, मंडी प्रधान सुनील यादव, कृष्ण मास्टर, गुलशन शर्मा सहित तमाम पर्यावरण प्रेमी व समाज व संस्थाओं से जुड़े लोग मौजूद रहे। इस दौरान प्रेस क्लब झज्जर के प्रेज़िडेंट संजीत खन्ना ने कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National