झज्जर: संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से दो छात्राओं की मौत, दोनों थीं सहेली

  1. Home
  2. HARYANA
  3. JHAJJAR

झज्जर: संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से दो छात्राओं की मौत, दोनों थीं सहेली

झज्जर: संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से दो छात्राओं की मौत, दोनों थीं सहेली


(k9 media)घटना की जानकारी निजी अस्पताल की तरफ से पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिए। छात्राएं 11वीं व 9वीं कक्षा में पढ़ती थीं।

हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव में दो छात्राओं ने रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर सोमवार की सुबह करीब 5:00 बजे उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी निजी अस्पताल की तरफ से पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल भिजवाया। जहां से पुलिस ने सोमवार की दोपहर बाद दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि दोनों छात्रा सहेली थीं और उन्होंने गलती से एक गिलास में पानी जहरीला पदार्थ डालकर व आधा-आधा पी लिया। जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उनके परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां पर इलाज के दौरान सोमवार की अलसुबह दोनों ने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी सदर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना प्रभारी टीम सहित अस्पताल पहुंचे और दोनों छात्राओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया।

इनमें एक छात्रा 16 साल की थी जो 11वीं कक्षा में पढ़ती थी जबकि 14 साल की दूसरी छात्रा नौवीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रही थी। दोनों छात्राएं एक ही गांव की रहने वाली थी और दोनों सहेली थीं। मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी राहुल देव भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी दी पुलिस ने मौका मुआयना भी किया है। 

दोनों छात्राओं के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। परिजनों ने बताया कि दोनों छात्राओं ने तीनों के स्थान पर जहरीला पदार्थ पी लिया जिससे उनकी मौत हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोट में दोनों छात्राओं की मौत जहर खाने से हुई है। शवों से विसरा लेकर जांच के लिए भी भेजा गया है।   -  नीलम कुमारी, जांच अधिकारी, सदर थाना, झज्जर।

Around The Web

Uttar Pradesh

National