खानपुर आयुर्वेदिक अस्पताल के दस चिकित्सक कोरोना पॉजीटिव 

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

खानपुर आयुर्वेदिक अस्पताल के दस चिकित्सक कोरोना पॉजीटिव 

खानपुर आयुर्वेदिक अस्पताल के दस चिकित्सक कोरोना पॉजीटिव 


आयुर्वेदिक अस्पताल के दस चिकित्सक कोरोना पॉजीटिव 
बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अस्पताल में नया ओपीडी ड्यूटी रोस्टर बनाया
गोहाना : ARUN KUMAR 
गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय (विवि) के माडू सिंह मैमोरियल आयुर्वेदिक कालेज के दस चिकित्सक कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। ऐसे में विवि प्रशासन द्वारा कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को लेकर अस्पताल में नया साप्ताहिक ओपीडी ड्यूटी रोस्टर तैयार किया गया है। विवि प्रशासन द्वारा अस्पताल का नोडल अधिकारी भी नया नियुक्त किया गया है।
माडू सिंह मैमोरियल आयुर्वेदिक कालेज डा.. महेश दाधीच (डीन), डॉ. विष्णु गौतम ( फार्मेसी), डॉ. बी सी आर्य (सर्जन), डॉ. महेंद्र शर्मा (बालरोग विशेषज्ञ), डॉ. मुकेश दुबे (अगद तंत्र), विवेक अग्रवाल (पैथोलोजिस्ट), डॉ. एपी नायक (मेडिसिन), डॉ. पवन पंघाल (योग चिकित्सक), डॉ. वीना शर्मा (ईइनटी) तथा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर कुलपति प्रो. सुषमा यादव के निर्देश पर महिला विवि प्रशासन द्वारा अस्पताल में 1 मई से नया साप्ताहिक ओपीडी ड्यूटी रोस्टर बनाया गया है। विवि की कुलपति प्रो. यादव के अनुसार नए ओपीडी डय़ूटी रोस्टर के अनुसार अस्पताल प्रतिदिन प्रात:  9 से 1 बजे तक नॉन कोविड रोगियों के उपचार लिए खोला जाएगा। कोविड रोगियों के लिये टेली मेडिसिन के माध्यम से रोगियों को परामर्श दिया जाएगा। इसके लिए अस्पताल के प्राचार्य डा. विजय कौशिक द्वारा चिकित्सकों की सूची भी जारी कर दी गई है। डा.ॅ एपी नायक के कोरोना ग्रसित होने के कारण डॉ. महेश कौशिक को नया नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किया है। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National