नहीं रहे कल्याण सिंह ! श्रद्धांजलि देने लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी भी हैं साथ|

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

नहीं रहे कल्याण सिंह ! श्रद्धांजलि देने लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी भी हैं साथ|

नहीं रहे कल्याण सिंह ! श्रद्धांजलि देने लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी भी हैं साथ|


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने लखनऊ पहुंच रहे हैं. पूर्व सीएम कल्याण सिंह का शनिवार रात निधन हो गया था.

PM Narendra Modi Tribute to Kalyan Singh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देंगे. मोदी लखनऊ एयरपोर्ट से कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देंगे. बता दें कि कल्याण सिंह का शनिवार रात करीब सवा नौ बजे लखनऊ में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. वह 89 वर्ष के थे. कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को नरौरा में गंगा तट पर किया जाएगा.

तीन दिन का राजकीय शोक घोषित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उन्होंने प्रदेश में 23 अगस्त को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की है.

पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताया था. उन्होंने कहा था कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई तथा आने वाली पीढ़ियां इसके लिए उनकी आभारी रहेंगी. उन्होंने कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह से बात की और संवेदनाएं प्रकट कीं.

वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनका जनता के साथ अद्भुत जुड़ाव था. वहीं, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें राष्ट्रवादी तथा बेमिसाल नेता बताया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के बाहर पत्रकारों से कहा, 'हम सबके लिए दुखद समाचार है, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह जी हमारे बीच नहीं रहें. विगत दो माह से कल्याण सिंह अस्वस्थ थे, आज रात सवा नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.'

Around The Web

Uttar Pradesh

National