करनाल : बस स्टैंड पर दो भाइयों के बेटों में हुआ जमीनी विवाद, झगड़े में बरसी ईटे

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KARNAL

करनाल : बस स्टैंड पर दो भाइयों के बेटों में हुआ जमीनी विवाद, झगड़े में बरसी ईटे

करनाल : बस स्टैंड पर दो भाइयों के बेटों में हुआ जमीनी विवाद, झगड़े में बरसी ईटे


करनाल । हरियाणा के करनाल में दो गुटों में जमीनी विवाद की वजह से झगड़ा हो गया. बता दें कि यह मामला करनाल में पुराने बस स्टैंड के पास का है. वहां एक मिठाई की बड़ी दुकान है, जिसको लेकर दोनों भाइयों के बेटों में विवाद है. इस मामले को लेकर पंचायत होती है और यह फैसला लिया जाता है कि फिलहाल जो दुकान का मालिक है वह दुकान को खाली कर देगा और उसके बदले में दूसरा पक्ष उसे ₹75 लाख देगा.

जमीनी विवाद की वजह से दो गुटों में हुआ झगड़ा

परंतु आज सुबह जब दुकान खाली करनी थी , तो कुछ बदमाश वहां आ जाते हैं और लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर देते हैं. यह लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि बस स्टैंड पर ईटे बरसने लगती है. जिस वजह से एक 90 साल की बुजुर्ग महिला को भी ईट लग जाती है. वहाँ दो और लोग भी चोटिल हो जाते हैं.

यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है. बता दें कि जिनके पास फिलहाल दुकान का मालिकाना हक है उन्हें 75 लाख रुपए दूसरे पक्ष से लेने हैं, परंतु दूसरा पक्ष बाद में पैसे देने की बात कहता है. इसी बात को लेकर आज दुकान पर धमकाने के लिए कुछ बदमाशों के साथ कुछ लोग आए और वहां पर बदमाशी शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले की शिकायत ले ली है. अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.

Around The Web

Uttar Pradesh

National