बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर कैबिनेट मंत्री कवँरपाल गुर्जर का बयान |

  1. Home
  2. HARYANA

बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर कैबिनेट मंत्री कवँरपाल गुर्जर का बयान |

बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर कैबिनेट मंत्री कवँरपाल गुर्जर का बयान |


आज बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर आम जनता परेशान है।चाहे वो पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतें हो । वही कांग्रेस भी इन दिनों महंगाई के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रही है।इस बढ़ती महंगाई को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने बढ़ती हुई महंगाई पर कहा कि आज असामान्य परिस्थितयां है लेकिन बीजेपी ने सब बहुत अच्छे से कंट्रोल किया है । वही कैबिनेट मंत्री महंगाई के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर निशाना साधना नही भूले ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय सामान्य परिस्थितियों और बिना किसी समस्या के महंगाई दर 12 प्रतिशत थी और हर चीज की ब्लैक थी।आज बीजेपी के राज में  किसी चीज का कोई अभाव नही है।
कैबिनेट मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने कहा कि आज देश के सामने जो  परिस्थितियां है उन परिस्थितियों में  आप महंगाई की दर देखोगे इतनी नहीं बढ़ी। जितनी कांग्रेस के समय में बढ़ी थी ।अगर  महंगाई दर की बात करे तो  7% के आसपास है ।और कांग्रेस के समय में सामान्य परिस्थितियों में कोई समस्या नहीं थी उसके बावजूद 12% तक महंगाई की दर पहुंच गई थी। मैं मानता हूं महंगाई बढ़ी है ।बीजेपी का रिकॉर्ड रहा है बीजेपी के समय मे महंगाई नही बढ़ी।लेकिन परिस्थितियां असामान्य है इसलिए महंगाई थोड़ा बढ़ी है। लेकिन बीजेपी ने बहुत अच्छे तरीके से कंट्रोल किया है ।यही दौर अगर कांग्रेस के समय होता निश्चित तौर से आप देखते सैकड़ों की चीजें ऐसी होती जो ब्लैक होती।किस प्रकार से लाइने लगती ।कांग्रेस ने इतने लंबे समय तक राज किया लेकिन ब्लैक नही खत्म कर पाए।तेल, घी,गैस, चीनी हर चीज की ब्लैक होती थी।आज महंगाई दर थोड़ी बढ़ी है लेकिन किसी चीज की ब्लैक नही है और किसी चीज का आज देश मे अभाव नही है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National