घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

  1. Home
  2. Entertainment

घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित करने से पहले ध्यान रखें ये बातें


 कृष्ण कन्हैया, लड्डू गोपाल, मुरलीवाले, घनश्याम, बाल गोपाल, मुरारी, श्री कृष्ण अनेकों नाम हैं भगवान श्री कृष्ण के। इनका हर रुप भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। लेकिन उनका बाल रुप लड्डू गोपाल सबको अधिक प्रिय होता है। लोग अपने घरों में लड्डू गोपाल की मूर्ति सबसे अधिक रखते हैं। लेकिन मूर्ति स्थापित करने से पहले कुछ नियमों का जान लेना अति आवश्यक होता है।


घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित करने से इन नियमों के बारें में जान लें-


अपने घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति को उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करनी चाहिये। क्यों कि वास्तुशास्त्र के अनुसार देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित करने के लिए उत्तर-पूर्व दिशा को बहुत शुभ माना जाता है। 
यदि आपने घर के मंदिर में लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित की है तो उनके सामने एक लकड़ी की बाँसुरी जरुर रखें। शास्त्रों के अनुसार श्री कृष्ण को अपनी बांसुरी अतिप्रिय है इसलिए घर में बाँसुरी रखने से भगवान कृष्ण प्रसन्न होते हैं। 
भगवान लड्डू गोपाल की मूर्ति के पास मोरपंख रखें। मोरपंख बहुत शुभ माना जाता है। इससे घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।


हर दिन मूर्ति को स्नान करायें। लड्डू गोपाल को स्नान कराते वक्त शंख जरुर बजाये। इस पानी को बाद में तुलसी के पौधे में डाल दें।
स्नान करने के बाद उन्हें साफ कपड़े पहनाये। स्नान करने और कपड़े पहनाने के बाद लड्डू गोपाल का श्रृंगार करें। उन्हें चंदन का टीका लगायें और बाद में उनकी नजर भी उतारें।
दिन में चार बार लड्डू गोपाल को भोग लगायें। उन्हें माखन मिश्री, लड्डू, हलवा, खीर या कोई फल भी चढ़ा सकते हैं।


जब भी आप लड्डू गोपाल को भोग लगायें तब -तब उनकी आरती करें। दिन में 4 बार श्रीकृष्ण की आरती करें। साथ ही लड्डू गोपाल के साथ श्री राधा रानी की प्रतिमा जरूर रखें।
 

Around The Web

Uttar Pradesh

National