केजरीवाल ने अपने बयान में कहा- दफ्तरों में क्यों लगवाई बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीर

  1. Home
  2. DELHI

केजरीवाल ने अपने बयान में कहा- दफ्तरों में क्यों लगवाई बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीर

केजरीवाल ने अपने बयान में कहा- दफ्तरों में क्यों लगवाई बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीर


दिल्ली: दिल्ली विधान सभा सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में कहा कि शहीदी दिवस पर हमने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, वैसे तो हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों का आदर करते हैं, लेकिन उनमें से दो सितारे बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें सभी सरकारी कार्यालयों में लगाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि हमारे इस फैसले की बड़ी आलोचना हो रही है.

केजरीवाल का बीजेपी और कांग्रेस पर हमला

केजरीवाल ने सदन में बोला कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि सरकारी दफ्तरों में बाबा साहेब और भगत सिंह के साथ सावरकर और हेडगेवार की तस्वीर क्यों नहीं लगाईं, हमने कहा कि आप लोग लगा लो. वहीं कांग्रेस वाले बोल रहे हैं कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीर क्यों नहीं लगा रहे हमने कहा कि आप लगा लो.

तस्वीर लगाने के पीछे ये वजह

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम बताते हैं कि हमने इन दोनों की तस्वीर क्यों लगाई. बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान बनाया था, हम उनके सपनों को साकार कर रहे हैं, लेकिन भाजपा वाले नहीं चाहते कि नगर निगम में चुनाव हो, चुनाव टाल रहे हैं, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स वालों की इनके भ्रष्टाचार पर मीटिंग चल रही है. कल एक नेता बोला कि मैंने अपने भाजपा के नेताओं से कह दिया है कि चुनाव का चक्कर ही खत्म कर दो, NDMC की तरह नोमिनेट जैसा कर दो.

'PM को लेनी पड़ी शरण' 

केजरीवाल ने कहा कि 8 साल शासन करने के बाद भी एक प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े तो बड़े दुर्भाग्य की बात है, क्या जरूरत पड़ी ये सब करने की? इनको कश्मीरी पंडितों के दुख से कुछ लेना-देना नहीं है, वो फिल्म बनाकर करोड़ों रुपये कमा चुके हैं. केजरीवाल ने कहा कि हिटलर भी अपने चमचों को नौकरी देता था, इन्होंने आपके बच्चों को रोजगार दिया? केजरीवाल ही आपके बच्चों को दवाई देता है. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के समर्थकों से कहना चाहता हूं कि ये अंधी भेड़ चाल छोड़ो, आम आदमी पार्टी जॉइन कर लो, हम आपको सम्मान देंगे.

हार से डरती है बीजेपी

केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग चुनाव की तारीख का ऐलान करने ही वाला था कि प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आ गया, चुनाव की तारीख टल गई, ये हार के डर से चुनाव नहीं होने देना चाहते. उन्होंने कहा कि ये अंबेडकर से नफरत करते हैं. ऐसे तो ये लोग कल को चाहेंगे कि गुजरात में चुनाव ना हो, फिर देश में चुनाव ना हो, मैं कहना चाहूंगा कि कल को हम रहें या ना रहें, भाजपा जीते या आम आदमी पार्टी लेकिन देश और लोकतंत्र रहेगा.

56 इंच का सीना है तो दिखाओ!

केजरीवाल ने कहा कि ये कहते हैं कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, हम तो सबसे बड़ी छोटी पार्टी हैं, फिर भी डर ग‌ए, इतनी कायरता? अगर 56 इंच का सीना है तो चुनाव करा कर दिखाओ, जीतकर, लड़कर दिखाओ. एक फिल्म थी बंटी और बबली उसमें एक सीन है कि लोग एक घर के आगे हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाते हैं लेकिन मांग क्या है पता ही नहीं, कोई कह रहा था कि कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करो, कोई कह रहा था कि ठेके बंद करो, ऊपर से ऐसे ही आया?

उपराज्यपाल ने की सरकार की तारीफ

केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली की जीडीपी 5 साल में 50% बढ़ गई और किसी राज्य का नहीं बढ़ी. मैं उपराज्यपाल के अभिभाषण का धन्यवाद करता हूं. अरविंद केजरीवाल ने कहा की उपराज्यपाल साहब जो कि केंद्र सरकार के नुमाइंदे माने जाते हैं, उन्होंने भी दिल्ली सरकार की तारीफ की, दिल्ली की जीडीपी पिछले 5 साल में 50% बढ़ गई है, ऐसा किसी राज्य में नहीं हुआ, दिल्ली में स्कूल, स्वास्थ्य काफी क्षेत्रों में अच्छे काम किए हैं, पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में हम और अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं.

Around The Web

Uttar Pradesh

National