संसद भवन में कटी मिली पतंग ,मचा हड़कंप

  1. Home
  2. NATIONAL

संसद भवन में कटी मिली पतंग ,मचा हड़कंप

संसद भवन में कटी मिली पतंग ,मचा हड़कंप


सावन के महीने में पतंगबाजी कोई नई बात नहीं है। हालांकि इस पतंगबाजी ने मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते के पहले दिन संसद भवन परिसर में हड़कंप मचा दिया।एनएसजी ने संसद भवन के एक हिस्से को अपनी जद में ले लिया और स्निफर डॉग भी बुला लिए गए। हालांकि आधे घंटे की सघन जांच के बाद जब पता चला कि कटी पतंग सुरक्षा के लिए कोई खतरा नहीं है तब सबने राहत की सांस ली।दोपहर करीब 12:45 बजे एक पतंग कट कर संसद भवन परिसर में स्थित आम्बेडकर प्रतिमा के पास गिरी थी। हाल ही में ड्रोन के माध्यम से हमला करने का नया ट्रेंड आया है। पतंग के कट कर गिरने के बाद संसद भवन की सुरक्षा में लगी सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर थी।

वैसे भी मॉनसून सत्र के दौरान किसान आंदोलन के चलते संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था पहले की तुलना में बहुत ज्यादा बढ़ा दी गई है। संसद भवन के बाहर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों का जमावड़ा है। संसद के अंदर वॉच एंड वार्ड के  साथ एनएसजी को सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National