जानिए गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा की लाइफस्टाइल

  1. Home
  2. Entertainment

जानिए गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा की लाइफस्टाइल

जानिए गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा की लाइफस्टाइल


नई दिल्ली। Lifestyle of Neeraj chopra: बरसों की मेहनत सफल हुई और हरियाणा के नीरज ने टोक्यो ओलंपिक (Tokko Olympic 2020) में इतिहास बना दिया है। 121 साल बाद एथलेटिक्स में भारत को पहला स्वर्ण दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने कड़ी मेहनत और लगन के दम पर यह कामयाबी हासिल की है। हरियाणा की मिट्टी में पले-बढ़े नीरज दूध-घी के शौकीन रहे हैं लेकिन अब जब वह नेशनल हीरो बन गए हैं, तो उनके जीवन से जुड़ी तमाम चीजों के बारे में जानना जरूरी हो जाता है। आइए आपको बताते हैं उनकी लाइफस्टाइल के बारे में, जिसमें उनकी ट्रेनिंग, उनके बचपन के सपने यहां तक की उनके फेवरेट हीरो भी शामिल हैं।

हरियाणा के पानीपत में रहने वाले नीरज किसान परिवार से हैं। अगर बात करें उनके रहन सहन की तो वह बहुत ही साधारण ढंग से रहना पसंद करते हैं। नीरज बचपन में बहुत फिट नहीं थे। वह काफी मोटे भी थे, इस वजह से उन्हें देखकर आस पड़ोस के लोग भी उन्हें चिढ़ाते थे। 11 साल के नीरज का वजन 80 किलो था। इस पर उन्होंने मेहनत करके मात्र 6 महीने के अंदर अपने आप को एकदम फिट कर लिया।

जानिए गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा की लाइफस्टाइल

जब धीरे-धीरे नीरज फिट होने लगे तो उनके घरवालो ने उन्हें जबरदस्ती पानीपत के एक स्टेडियम भेजा जहां उन्होंने 4-5 लड़कों को भाला फेंकते हुए देखा। देखते ही देखते उन्हें भी इस गेम में इंट्रेस्ट पैदा होने लगा। वह रोज भाला फेंकने की तैयारी करते थे। लेकिन अर्थिक समस्याओं के कारण उन्हें उस समय 6 से 7 हजार के भाले से ही काम चलाना पड़ा। जाने अनजाने में उन्हें यह पता ही नहीं था कि यह प्रैक्टिस एक दिन देश को गोल्ड दिलवा सकती है।5 फीट 11 इंच लंबे और 86 किलोग्राम वजनी नीरज चोपड़ा को 2018 में अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका है। उन्होंने डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से पढ़ाई की है और उनका 17 लोगों को संयुक्त परिवार है।नीरज चोपड़ा के पसंदीदा गायक Rajendar kharkia और kd हैं। इसके अलावा नीरज को फ़िल्मों का भी बड़ा शौक है जिसमें उन्हें हॉलीवुड के एक्शन हीरो सिल्वेस्टर स्टैलोन की बॉक्सर पर आधारित Rocky series बहुत पसंद है। उनके फेवरेट बॉलीवुड एक्टर सबसे फिट अक्षय कुमार हैं।

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक एथलीट के जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं। मेरे भी आए थे लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं कमजोर हूं। शेर जब दो कदम पीछे जाता है ना, तो समझ लेने का कि वो झपटा मारने वाला है। बता दें कि 2012 में लखनऊ में अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में 68.46 मीटर भाला फेंकने के बाद नीरज की उपलब्धियों की शुरूआत हो गई थी। 2016 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंकने का रिकॉर्ड हो गया तो फिर उनमें एक अलग ही जोश आ गया था।

जानिए गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा की लाइफस्टाइल

2016 के बाद फिर 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में 86.47 मीटर भाला फेंकने का रिकॉ़र्ड बनाने के बाद देखते ही देखते वह जेवेलियन थ्रो में सुपरस्टार बन गए। भारतीय सेना में जूनियर कमिशंड ऑफिसर नीरज चोपड़ा सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं और उनकी उपलब्धि पर देश में हर ओर से उन्हें बधाई पहुंच रही है। एक इंटरव्यू के दौरान नीरज ने अपनी चीट मील यानी मौका मिलने पर वह क्या खाना पसंद करते हैं के बारे में कहा था कि जीत के बाद मुझे चीज मील के रूप में कुछ मीठा खाना पसंद है। मैं आमतौर पर मीठा खाने में बहुत संयमित रहता हूं, लेकिन जब मुझे कभी मौका मिलता है तो मैं जमकर मीठा खाता हूं। मैं यह भी नहीं देखता कि आखिर वो मिठाई कौन सी है।

उन्होंने अपनी पसंदीदा मिठाई के बारे में बताया था कि उन्हें घर का बना हुआ चूरमा बहुत पसंद है। इसमें जबर्दस्त ढंग से शक्कर और घी पड़ा होता है। हालांकि इसे अपनी ट्रेनिंग के दौरान तो नहीं खा पाता, लेकिन मौका मिलने पर जरूर खाना पसंद करता हूं। नीरज को घूमने का भी काफी शौक है और उनके पास हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल भी है। वह जानवरों को भी काफी प्यार करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर इनके साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इतना ही नहीं वह अपनी सेहत को लेकर भी काफी सजग रहते हैं और नियमित रूप से वजन उठाने वाली भारी-भरकम कसरत के साथ लचीलेपन के लिए भी कई व्यायाम करते हैं।

जानिए गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा की लाइफस्टाइल

Around The Web

Uttar Pradesh

National