ऐसे पता कर घर मे नेगेटिविटी है या नहीं

  1. Home
  2. Entertainment

ऐसे पता कर घर मे नेगेटिविटी है या नहीं

ऐसे पता कर घर मे नेगेटिविटी है या नहीं


वाराणसी : लोग अपने जीवन में खुशियां पाने के लिए तमाम उपाय करते हैं. फिर भी यदि जीवन में लोग सफलता प्राप्त नहीं कर पाते तो इसके पीछे तमाम तरह के कारण जिम्मेदार होते हैं.  

यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है तो आपके द्वारा की गई हर कोशिश नाकाम हो जाती है. इसी के चलते वास्‍तु शास्‍त्र में घर की ऊर्जा को बहुत महत्‍व दिया गया है. साथ ही नकारात्‍मक ऊर्जा को पहचानने और उसे सकारात्‍मक ऊर्जा में बदलने के उपाय भी बताए गए हैं. 

आइए जानते हैं कि कैसे पता कर सकते हैं कि अपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है या नहीं

ऐसे पता करे नकारात्‍मक ऊर्जा 

घर में बेचैनी रहना और नींद न आना : घर में रहने पर बिना किसी कारण के बेचैनी महसूस हो, रात में नींद न आए, हर समय कमजोरी-उदासी लगे तो समय है कि आप घर का वास्‍तु चेक करा लें. 

हमेशा घर में झगड़े होना: यदि अपके घर के लोगों के बीच यदि बार-बार झगड़े और मनमुटाव हों तो यह भी घर में नकारात्मक ऊर्जा होने के संकेत हैं. 

बार-बार हाथ से अवसर निकलना: यदि आपको मिले हुए मौके बार-बार आपके हाथ से निकल जा रहे हो या सफलता के करीब पहुंचकर भी असफलता हाथ लगती है तो इसका साफ संकेत है कि आपके घर में नकारात्‍मक ऊर्जा का वास है.

 सेहत लगातार खराब रहना: घर के किसी सदस्‍य की लगातार सेहत खराब रहे और ट्रीटमेंट के बाद भी स्थिति सुधरती नजर न आए तो इसके पीछे भी निगेटिव एनर्जी कारण हो सकती है. 

Around The Web

Uttar Pradesh

National