LIVE News : 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पीएम मोदी की बैठक शुरू

  1. Home
  2. NATIONAL

LIVE News : 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पीएम मोदी की बैठक शुरू

LIVE News : 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पीएम मोदी की बैठक शुरू


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलावर) शाम 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मीटिंग में एग्जाम को लेकर मंथन होगा। कोरोना के केस में गिरावट होने लगी है। ऐसे में किस तरह परीक्षा करवाएं, या नहीं हो, इसपर निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक परीक्षाओं को लेकर आज फैसला लेने वाले थे। लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो गई है। बैठक में सीबीएसई के चेयरमैन और शिक्षा मंत्रालय के दोनों सचिव मौजूद हैं। बैठक में 12वीं क्लास के परीक्षा को लेकर मंथन किया जाएगा। कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आई है, ऐसे में किस तरह परीक्षा करवाए जाएंगे, परीक्षा होंगे भी या नहीं होंगे, इसपर फैसला किया जाएगा। सभी राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा के बाद उन्हें सभी संभावित विकल्पों के बारे में बताया जाएगा। यह जानकारी भारत सरकार के सूत्रों से मिली है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National