दो चचेरे भाइयों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों ठगे

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KARNAL

दो चचेरे भाइयों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों ठगे

दो चचेरे भाइयों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों ठगे


(k9 media) असंध खंड के ललैन गांव के दो चचेरे भाइयों को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। ग्रामीण महाबीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर असंध थाना पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया है। महाबीर सिंह के अनुसार असंध में एचडीएफसी बैंक की ऊपरी मंजिल पर आस्ट्रेलियन ओवरसीज के नाम से विदेश भेजने का सेंटर खुला हुआ है। जिसके मालिक चोचड़ा गांव निवासी जिले सिंह व बलिंद्र शर्मा हैं।
2021 में वह अपने पुत्र हर्ष व अपने भतीजे प्रिंस को वर्क परमिट के साथ विदेश भेजने के लिए इस सेंटर के मालिकों से मिला। वह इन दोनों को पहले से जानता था। तब बलविंद्र ने आश्वासन दिया कि दोनों बच्चों को वाया दुबई के रास्ते कनाडा में वर्क परमिट पर कानूनी तरीके से भेज देंगे। जिसकी एवज में 36 लाख रुपये तय हुए। यह भी तय हुआ कि 14 लाख रुपये दुबई भेजने पर देने होंगे और बाकी 22 लाख रुपये कनाडा पहुंचने पर देने होंगे। तब उनसे 36 लाख का आंध्रा बैंक का खाली चेक ले लिया। 29 दिसंबर 2021 को हर्ष व प्रिंस को विदेश भेज दिया। 30 दिसंबर को वे दुबई पहुंच गए। तब उनसे 14 लाख रुपये लिए गए। तीन महीने आठ दिन बाद आठ अप्रैल 2022 को दोनों बच्चे वापस भारत आ गए। उसके बाद वे आरोपियों के कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय बंद था। उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि यह कार्यालय बंद कर दिया गया है और अन्य नाम से सफीदों रोड असंध में नया कार्यालय खोल लिया। उसने इनसे संपर्क कर अपने पैसे व चेक वापस मांगा तो बलिंद्र ने एक महीने का समय मांगा। उसके बाद पंचायत भी हुई और इनके एक और हिस्सेदार राजौंद निवासी नरेश का नाम सामने आया। उनका आरोप है कि राजिंद्र शर्मा जोकि कपड़ों का व्यापार करता है वह भी इनका हिस्सेदार है।

पुलिस ने चोचड़ा गांव निवासी बलिंद्र शर्मा, राजिंद्र, जिले सिंह व राजौंद निवासी नरेश के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्यवाही का जिम्मा सहायक उपनिरीक्षक रणधीर सिंह को सौंपा गया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National