छात्राओं का बीकाम व बीएससी में दाखिलों को रुझान कम

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

छात्राओं का बीकाम व बीएससी में दाखिलों को रुझान कम

छात्राओं का बीकाम व बीएससी में दाखिलों को रुझान कम


छात्राओं का बीकाम व बीएससी में दाखिलों को रुझान कम
-आनलाइन आवेदन करने का आज अंतिम दिन
 गोहाना:
 कालेजों में दाखिलों के लिए आनलाइन पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को पूरी हो जाएगी। राजकीय महिला कालेज गोहाना में छात्राओं का बीकाम व बीएससी में दाखिलों के लिए कम रुझान मिला है। कालेज में सीटों की एवज में कम छात्राओं ने आवेदन किया है।
 उच्चतर शिक्षा विभाग ने कालेजों में दाखिलों के लिए विद्यार्थियों से 16 अगस्त से 26 अगस्त तक आनलाइन आवेदन मांगे हैं। बृहस्पतिवार रात को आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। राजकीय महिला कालेज गोहाना में बीए, बीकाम, बीकाम आनर्स, बीएससी मेडिकल, बीएससी नान मेडिकल, बीएसी कम्प्यूटर साइंस, बीबीए के कोर्स हैं। इन कोर्सों में करीब एक हजार से सीटें हैं। बुधवार तक बीए में दाखिलों के लिए करीब 450 छात्राओं ने आवेदन किया। बीएससी मेडिकल, बीएससी नान मेडिकल, बीकाम, बीकाम आनर्स व दूसरे कोर्सों में निर्धारित सीटों से कम आवेदन किए गए हैं। कुछ कोर्सों में सीटों की एवज में आधे भी आवेदन नहीं आए हैं। कालेज प्रशासन को उम्मीद है कि बृहस्पतिवार को अंतिम दिन अधिक छात्राएं आवेदन करेंगी।

दो घंटे सर्वर रहा डाउन
 बुधवार को दोपहर में दो घंटे सर्वर डाउन रहा। सर्वर दोपहर साढ़े बारह बजे से डेढ़ बजे तक डाउन रहा, जिससे विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए। इसके बाद सर्वर चलने से विद्यार्थियों ने राहत महसूस की।


विद्यार्थी कालेज में दाखिलों के लिए बृहस्पतिवार को आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद पोर्टल बंद हो जाएगा। जो विद्यार्थी आवेदन करेंगे वही दाखिला ले पाएंगे। जो विद्यार्थी अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे बृहस्पतिवार को जरूर करें।
डा. मनमोहन चहल, नोडल अधिकारी, राजकीय महिला कालेज गोहाना

Around The Web

Uttar Pradesh

National