लाइनमैन 21 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KARNAL

लाइनमैन 21 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

लाइनमैन 21 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार


(k9 media)राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम ने 70 हजार रुपये के बिल को एडजस्ट करने की एवज में 21 हजार रुपये की रिश्वत लेते बिजली निगम के लाइनमैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लाइनमैन प्रवीन बिजली निगम के नेवल कार्यालय में तैनात है।
ब्यूरो के निरीक्षक सचिन ने बताया कि उनके पास एक शिकायत आई थी। जिसमें बताया गया कि प्रीतमपुरा क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी खरीद की गई थी, जिस पर पहले बिजली का मीटर लगा था जो कि काफी समय से बंद था। जिसका बकाया बिल 70 हजार रुपये के करीब बन रहा था। जिसे एडजस्ट करने और नया मीटर लगवाने के लिए शिकायतकर्ता ने नेवल क्षेत्र के एक लाइनमैन प्रवीन पाल से संपर्क साधा तो उसने उनसे बिल एडजस्ट करने के लिए 21 हजार रुपये की डिमांड की। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने लाइनमैन को 21 हजार रुपये देने से इनकार कर दिया था, लेकिन लाइनमैन ने इनके बिना उसका काम न करने की बात कही और वह रिश्वत लेने पर अड़ा रहा। जिसके बाद पीड़ित ने विजिलेंस को शिकायत दी। विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 21 हजार की रिश्वत लेते हुए शिकायतकर्ता की कॉलोनी से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी लाइनमैन को शनिवार को कोर्ट में पेश कर किया जाएगा।

काम के लिए कटवा रहे थे चक्कर
शिकायतकर्ता के अनुसार बिजली मीटर का बिल एडजस्ट करवाने के लिए वे बार-बार बिजली निगम के चक्कर काट रहे थे, लेकिन लाइनमैन सिर्फ रिश्वत के पैसों पर अड़ा रहा। इस दौरान लाइनमैन पीड़ित से बदसलूकी भी कर रहा था। अब शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National