अब नहीं बिक पाएगी L-1 में रखी शराब , ऐसे की गई सख़्ती

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

अब नहीं बिक पाएगी L-1 में रखी शराब , ऐसे की गई सख़्ती

अब नहीं बिक पाएगी L-1 में रखी शराब , ऐसे की गई सख़्ती


रोहतक। लॉकडाउन के दौरान होने वाली अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अब आबकारी विभाग सामने आया है। आबकारी विभाग ने सभी एल-वन गोदाम और शराब ठेकों के रिकार्ड का मिलान शुरू किया है। जिसमें देखा जाएगा कि लॉकडाउन से पहले ठेके और गोदाम में कितना स्टॉक था और अब कितना स्टॉक वहां पर बाकी है। स्टॉक में गड़बड़ी मिलने पर ठेकेदार के खिलाफ विभागीय के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। लॉकडाउन के दौरान शराब बेचने वाले कई सेल्समैन को भी पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है। गोहाना रोड बाईपास पर संचालित ठेके पर भी सेल्समैन को पकड़ा गया था, जो रात के समय अवैध रूप से शराब बेच रहा था। इसके अलावा भी कई अन्य स्थानों पर इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

दरअसल, जिले में चार एल-वन गोदाम समेत शराब के करीब 165 ठेके हैं, जो शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में है। यूं तो अवैध शराब की बिक्री पहले भी होती थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद से अवैध शराब की बिक्री के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यह स्थिति तब है जब गोदाम और ठेके तभी से बंद चल रहे हैं। हालांकि पुलिस इन पर शिकंजा कस रही है, लेकिन अब आबकारी विभाग भी इन पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। आबकारी विभाग के अधिकारियों की मानें तो सबसे पहले एल-वन गोदाम का रिकार्ड चेक किया जाएगा। वहां से देखा जाएगा कि किस ठेके पर कितनी शराब गई है। इसके बाद ठेके पर जाकर रिकार्ड चेक किया जाएगा।

जिसमें यह पता किया जाएगा कि लॉकडाउन से पहले कितना स्टाॅक था और अब कितना स्टॉक है। यदि रिकार्ड ठीक मिलता है तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि संबंधित ठेके से लॉकडाउन के दौरान शराब बाहर नहीं निकली और यदि रिकार्ड में गड़बड़ी मिलती है तो ठेकेदार और सेल्समैन से जवाब तलब किया जाएगा। उनसे पूछा जाएगा कि लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंध के बावजूद शराब क्यों बेची गई है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से ठेकेदारों से लेकर सेल्समैन में बैचेनी बनी हुई है, क्योंकि अधिकतर ठेकों से अवैध रूप से शराब बाहर निकाली गई है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National