महिला के ब्रा में छिपी छिपकली, पहुंची दूसरे देश

  1. Home
  2. Entertainment

महिला के ब्रा में छिपी छिपकली, पहुंची दूसरे देश

महिला के ब्रा में छिपी छिपकली, पहुंची दूसरे देश


लंदन : यदि आपको कपड़ों में अचानक से छिपकली चिपक जाये और हजारों किलोमीटर का सफर तय करने के बाद आपको इस जानकारी लगे तो कैसा महसूस करेंगे। ऐसा ही कुछ एक ब्रिटिश महिला के साथ घटित हुआ। ये महिला जब अपने घर छुट्टियां में बारबाडोज पहुंची तो उसके साथ एक छिपकली भी पहुंची, जो उसके ब्रा में छिपकर आई थीं। यह छिपकली उसके साथ 4000 मील (लगभग 6437 किलोमीटर) का सफर तय करके दक्षिण यॉर्कशायर पहुंची।

सूटकेस अनपैक करते समय महिला को लगा कि उसकी ब्रा में कुछ है, जब उसने देखा तो एक काली छिपकली उसे नजर आई। महिला पहले तो बुरी तरह से डर गई लेकिन उसने देखा की छिपकली उससे भी ज्यादा डरी हुई है। बाद में महिला ने इस छिपकली का नाम बार्बी रखा है।


47 वर्षीय महिला रसेल ने सूटकेस अनपैक करते समय जब अपनी ब्रा निकाली, तो उन्हें कुछ अजीब सा महसूस हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने अंडरगारमेंट को जोर से झटका, तब एक काले रंग की छिपकली बिस्तर पर आ गिरी। पहले तो रसेल डर गईं और चिल्लाने लगीं, लेकिन फिर उन्होंने देखा कि छिपकली उनसे ज्यादा डरी हुई है।


रसेल ने बताया कि अपना सामान पैक करते समय उन्होंने वह ब्रा सूटकेस में सबसे ऊपर रखी थी। इसी वजह यह छिपकली 6000 किलोमीटर का सफर करने के बाद भी जिंदा रही। अब रसेल ने यह छिपकली उस संस्था को दे दी है, जो जीवों के लिए काम करती है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National