एसडीएम ने कहा, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी 

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

एसडीएम ने कहा, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी 

एसडीएम ने कहा, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी 


उपमंडलीय परिसर में बिना मास्क लोगों के काटे चालान 
एसडीएम ने कहा, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी 
GOHANA / ARUNKUMAR
सोमवार को एसडीएम प्रदीप कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा उपमंडलीय परिसर में सामाजिक दूरी का पालन न करने और अपने चेहरे पर बिना मास्क लगाए लोगों के चालान काटे गए। पुलिस द्वारा बिना मास्क मिले लोगों के 500-500 रुपये के चालान काटे गए। लोगों के चालान कोर्ट कम्पलेक्स पुलिस चौकी के इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने काटे।
उपमडलीय परिसर स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों में रोजाना बड़ी संख्या में लोग अपने काम करवाने के लिए पहुंचते हैं। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने चेहरे पर मास्क का प्रयोग नहीं करते हैं और न ही सामाजिक दूरी का पालन करते हैं। सोमवार को एसडीएम प्रदीप कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के चालान काटे गए। एसडीएम ने कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण दोबारा से व्यापक स्तर पर फैलने लगा है। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को भीड़ वाले स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी है। एसडीएम ने कहा कि देश को कोरोना महामारी के संकट से बाहर निकालने के लिए हर नागरिक के सहयोग की जरूरत है। जब देश का हर नागरिक कोरोना नियमों का पालन करेगा तभी हम सब इस महामारी के संक्रमण से बच सकते हैं। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National