एमडीयू ने अचानक स्थगित की 5 व 7 अगस्त की परीक्षा

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

एमडीयू ने अचानक स्थगित की 5 व 7 अगस्त की परीक्षा

एमडीयू ने अचानक स्थगित की 5 व 7 अगस्त की परीक्षा


रोहतक। हरियाणा पुलिस व एमडीयू की एक ही दिन होने वाली परीक्षा से बना असमंजस अब समाप्त हो गया है। पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एमडीयू के विद्यार्थी आसानी से भर्ती में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए एमडीयू प्रशासन ने 5 व 7 अगस्त को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। विवि के इस फैसले की छात्र संगठनों व विद्यार्थियों ने सराहना की है। लेकिन अचानक परीक्षाएं स्थगित करने से बाहर से आये छात्र परेशान होकर घूमते रहे। छात्रों का कहना था कि अगर पूर्व जानकारी दे देते तो कोविड के खतरनाक समय में हम इस तरह से चक्कर नहीं काटते। 

वहीं विवि छात्र दीपक धनखड़ ने कहा कि हरियाणा पुलिस व एमडीयू की परीक्षा एक ही दिन होने के कारण विद्यार्थी असमंजस में थे। इसके चलते विवि के विद्यार्थियों के एमडीयू कुलसचिव डॉ. गुलशन तनेजा को ज्ञापन सौंपा था। इसमें हरियाणा पुलिस की परीक्षा वाले दिन ही एमडीयू की परीक्षा होने के चलते विवि प्रशासन से परीक्षा की तिथि बदलने की अपील की गई थी। बुधवार को एमडीयू ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। यह विद्यार्थियों के संघर्ष की जीत है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि विवि ने छात्र हित में पांच व सात अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसकी नई डेटशीट जल्द जारी की जाएगी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National