विधायक बलराज कुंडू ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश

  1. Home
  2. HARYANA

विधायक बलराज कुंडू ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश

विधायक बलराज कुंडू ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश


हरियाणा , 22 मई : जनसेवक मंच का कार्यकर्ता सम्मेलन आज महम की पंजाबी धर्मशाला में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। विधायक बलराज कुंडू ने अपने कार्यकर्ता परिवार में जोश भरते हुए सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लम्बी लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जिन रजवाड़ों और राजशाही प्रथा को हमारे बड़े-बुजुर्गों ने संघर्ष करके बड़ी मुश्किल से समाप्त किया था आज वे रजवाड़े दौबारा से सक्रिय होकर प्रदेश को दोनों हाथों से लूटने में लगे हुए हैं और विपक्ष भी उनके खिलाफ खड़ा होने की बजाय अपने स्वार्थ में सत्ता पक्ष से मिलीभगत करके चुपचाप जनता के साथ हो रहे धोखे को देखकर भी आंखें मूंदे बैठा है। महँगाई और बेरोजगारी ने लोगों का जीना मुहाल कर डाला है। युवा वर्ग हताश होकर गलत रास्ते पर चल पड़ा है जिसके परिणाम बहुत खतरनाक साबित होने लगे हैं। कुंडू ने कहा कि हम सबको मिलकर इस बदहाल व्यवस्था को बदलना होगा। इसीलिए उन्होंने जनसेवक मंच का गठन किया है जिसके साथ प्रदेश भर के ईमानदार और सच्चे लोगों को जोड़कर हम हरियाणा में व्यवस्था परिवर्तन की मुहिम छेड़ चुके हैं। ये मंच न केवल सत्ता पक्ष के भ्रष्टाचार बल्कि उन विपक्षी दलों एवं नेताओं की भी पोल खोलने का काम करेगा जो सरकार के साथ मिलीभगत करके आम आदमी को मूर्ख बना रहे हैं। ऐसे स्वार्थी नेताओं से छुटकारा दिलाने का काम जनसेवक मंच करेगा। जनसेवक मंच आम गरीब, मजदूर, किसान, छोटे व्यापारी और कर्मचारी तथा पिछड़े वर्ग समेत तमाम दबे-कुचले लोगों की आवाज को बुलंद करेगा और प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन होगा। बलराज कुंडू की आवाज में आवाज मिलाते हुए कार्यकर्ताओं ने उन्हें आगे बढ़कर मजबूती से लड़ाई लड़ने के लिए आह्वान किया और कहा कि आप आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई के लिए आगे चलिए हम सब पूरी मजबूती के साथ आपके साथ चलेंगे। 
इससे पूर्व सम्मेलन में पहुंचने पर जनसेवक मंच परिवार ने फूल-मालाओं से अपने प्रिय नेता का जोरदार स्वागत किया और मंच पर ले जाकर उनको सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाई। बलराज कुंडू ने कहा कि आपके सम्मान और स्वाभिमान की प्रतीक इस पगड़ी को कभी झुकने नहीं दूंगा और इसी प्रकार से प्रदेश वासियों के हकों की लड़ाई को पूरी मजबूती और शिद्दत के साथ लड़ता रहूंगा

Around The Web

Uttar Pradesh

National