विधायक इंदुराज नरवाल ने भैंसवाल में गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया 

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

विधायक इंदुराज नरवाल ने भैंसवाल में गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया 

विधायक इंदुराज नरवाल ने भैंसवाल में गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया 


विधायक ने भैंसवाल में गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया 
खरीद पर विधायक को गेहूं से भरी बोरियों के उठान और बिजली की परेशानी मिली 
गोहाना : राजेंद्र कुमार 
बरोदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंदुराज नरवाल ने शनिवार को गांव भैंसवाल कलां स्थित गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक को खरीद केंद्र पर गेहूं से भरी हुई बोरियों के उठान और बिजली की समस्या मिली। इसके बाद विधायक ने इन प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करके समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा। 
मार्कीट कमेटी द्वारा क्षेत्र के 8 गांवों में किसानों की सुविधा के लिए गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं। ये गांव कथूरा, रूखी, भैंसवाल कलां, बरोदा, खानपुर कलां, मुंडलाना, कासंडी और बिचपड़ी हैं। शनिवार को विधायक इंदुराज नरवाल ने गांव भैंसवाल कलां में गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां किसानों से उनकी समस्याएं पूछी। विधायक ने बताया कि गेहूं खरीद केंद्र पर गेहूं की भरी हुई बोरियों का उठान नहीं हो रहा है। केंद्र पर बिजली की भी दिक्कत रहती है जिस कारण किसानों को रात के समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खरीद केंद्र पर गेट पास की भी दिक्कत है। विधायक नरवाल ने प्रशासन से इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की। समस्याओं का समाधान करने के लिए उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से भी फोन पर बात की। इस दौरे में विधायक के साथ पंचायत समिति कथूरा के पूर्व चेयरमेन णबीर उर्फ नान्हा नरवाल भी साथ थे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National