दिव्यांग खिलाडिय़ों को आगे बढाने के लिए लगातार काम कर रही है सरकार : मोहन लाल बड़ौली

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

दिव्यांग खिलाडिय़ों को आगे बढाने के लिए लगातार काम कर रही है सरकार : मोहन लाल बड़ौली

दिव्यांग खिलाडिय़ों को आगे बढाने के लिए लगातार काम कर रही है सरकार : मोहन लाल बड़ौली


दिव्यांग खिलाडिय़ों को आगे बढाने के लिए लगातार काम कर रही है सरकार : मोहन लाल बड़ौली
-कहा, दिव्यांगता कभी नहीें रोक सकती किसी प्रतिभा का रास्ता
-दिव्यांगों के साथ भेदभाव की भावना को दूर कर उनको सफल बनाने में दें उनका साथ
-श्री बड़ौली ने गुरूवार को राई स्पोर्टस में आयोजित दूसरी दिव्यांग प्रीमियर लीग टी-20 का किया शुभारंभ
सोनीपत, 15 अप्रैल।    राई के विधायक एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि हरियाणा व केंद्र की भाजपा सरकार दिव्यांग खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। दिव्यांग खिलाडिय़ों को खेल से संबंधित सभी सामग्री व अन्य सभी बेहतरीन सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया करवाई जा रही है ताकि दिव्यांग खिलाड़ी अपने साहस व धैर्य के बल पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर अपना और अपने देश का नाम रोशन कर सके। विधायक बड़ौली ने गुरूवार को मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल राई में आयोजित दूसरी दिव्यांग प्रीमियर लीग टी-20 का शुभारंभ किया। 
विधायक बड़ौली ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगता किसी भी प्रतिभा के रास्ते को नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में देशभर की 5 टीमों में देश के विभिन्न राज्यों के 100 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह सभी प्रतिभागी दिव्यांग हैं लेकिन इनका जोश और जुनून देखकर इनकी प्रतिभा का अंदाजा लगाया जा सकता है। विधायक ने कहा कि सभी खिलाडिय़ों को यह तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के दौरान बेहतरीन सुविधाएं दी जाएंगी।
श्री बड़ौली ने कहा कि आज के समय कुछ लोग दिव्यांग लोगों से भेदभाव करते है लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि इस दिव्यांगता के लिए दिव्यांग मनुष्य का कोई दोष नहीं है। इसलिए हमें दिव्यांगों के साथ भेदभाव की भावना को दूर कर उसको सफल बनाने में उसका साथ देना चाहिए ताकि वह अपने लक्ष्य में कामयाब हो सके।
विधायक ने कहा कि सभी खिलाड़ी दिव्यांग होते हुए भी बेहतरीन ढंग से अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सभी खिलाडिय़ों का हौसला अपने आपमें सराहनीय है। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए उन्होंने डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरियाणा को भी बधाई दी। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National