महाबीर फौगाट बोले: अनुशासनहीनता करने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों पर हो कार्रवाई, कोच की जवाबदेही भी हो तय

  1. Home
  2. HARYANA

महाबीर फौगाट बोले: अनुशासनहीनता करने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों पर हो कार्रवाई, कोच की जवाबदेही भी हो तय

महाबीर फौगाट बोले: अनुशासनहीनता करने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों पर हो कार्रवाई, कोच की जवाबदेही भी हो तय


टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान अपने रंग में नहीं दिखे। एक स्वर्ण समेत सात पदक देश की झोली में जरूर आए लेकिन अगर देश के पहलवान उम्मीदों पर खरा उतरते तो पदक संख्या दहाई के आंकड़े को पार कर सकती थी। कुश्ती में भारतीय पहलवानों का प्रदर्शन कमजोर रहने का द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महाबीर फौगाट ने मुख्य तीन कारण बताए हैं। उनकी सरकार से मांग है कि अगले ओलंपिक की तैयारियां अभी से शुरू करवाई जाएं लेकिन इससे पहले व्यवस्थाओं में कुछ फेरबदल किया जाए।बीस साल के करियर में आठ अंतरराष्ट्रीय और 15 राष्ट्रीय स्तर के पहलवान देश को देने वाले महाबीर फौगाट का कहना है कि ओलंपिक या फिर अन्य किसी बड़े टूर्नामेंट के अभ्यास के लिए खिलाड़ियों को देश से बाहर न भेजा जाए।
साई जैसे केंद्रों पर ही बेहतर माहौल के साथ इन खिलाड़ियों को अभ्यास करवाया जाए। इसके अलावा पहलवानों के लिए विदेशी कोच की नियुक्ति न की जाए। महाबीर फौगाट का कहना है कि न केवल देश के बेहतरीन पहलवान रहने वालों को कोच नियुक्त किया जाए, बल्कि उनकी जवाबदेही भी तय हो 
उनका कहना है कि पदक लाने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अभ्यास में अनुशासनहीनता करते हैं, ऐसा करने वाले खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए और उसी वेट कैटेगरी में दूसरा पहलवान तैयार किया जाए। उनका कहना है कि यह तभी संभव है जब कोच की जवाबदेही तय है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National