SONIPAT में हत्या लूट और चोरी के कई आरोपी गिरफ़्तार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

SONIPAT में हत्या लूट और चोरी के कई आरोपी गिरफ़्तार

SONIPAT में हत्या लूट और चोरी के कई आरोपी गिरफ़्तार


हथियार के बल पर लूट की घटना में संलिप्त पांच हजार रूपये के ईनामी एवं मोस्ट वांटेड बदमाश को किया गिरफतार, हत्या व लूट की दो और घटनाओं का किया खुलासा, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर, मामले की विवेचना जारी
पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा ने अपने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना एवं यूनिट प्रभारियों को अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिये हुये है। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुये जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने हथियार के बल पर लूट की घटना में संलिप्त पांच हजार रूपये के ईनामी एवं मोस्ट वांटेड बदमाश को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी मोहित उर्फ यश पुत्र संजय निवासी मुरथल जिला सोनीपत का रहने वाला है।
     इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 08 मार्च को आनन्द पुत्र जयभगवान निवासी गोरड़ ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि मैं अपने साथी सुखविन्द्र के साथ कार में अपने घर आ रहा था। रास्ते में लघुशंका के लिये रूका तो तीन नामपता नामालूम युवक ईक्को कार में आये और हथियार के बल पर मेरा मोबाईल फोन, दस्तावेज व कार छीनकर ले गये है। इस घटना का उक्त आनन्द के कथनानुसार कथन अंकित कर शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड सहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम मंे नियुक्त स0उ0नि0 सन्दीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त पांच हजार रूपये के ईनामी एवं मोस्ट वांटेड बदमाश मोहित उर्फ यश पुत्र संजय निवासी मुरथल को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि अपने साथी दीपक व सुमित के साथ मिलकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी से विश्लेषणात्मक पूछताछ करने पर अपने किये अपराधों की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि लगभग एक महीना पहले मुरथल से ईक्को कार लूटने व अपने साथी दीपक की पैसों के बंटवारे के लेन-देन को लेकर हुई कहासुनी में हत्या कर शव को उरलाना जिला पानीपत नहर में डाल दिया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर दो दिन के रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपी को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।

            .............................. ...........................फो टो संलग्न है।

SONIPAT में हत्या लूट और चोरी के कई आरोपी गिरफ़्तार

लूट की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को किया गिरफतार, न्यायालय में पेशकर लिया रिमाण्ड पर
    जिले के थाना शहर सोनीपत की पुलिस ने लूट की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सुमित उर्फ सतेन्द्र पुत्र सुलतान निवासी नन्द नगरी दिल्ली हाल महलाना चैक शहर सोनीपत का रहने वाला है।
     इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 21 अक्तूबर 2020 को दीपक पुत्र हरफूल निवासी कटवाल हाल शहर सोनीपत ने थाना शहर सोनीपत में शिकायत दी थी कि रेलवे ओवरब्रिज सोनीपत की सीमा से चार नामपता नामालूम युवक मेरा मोबाईल फोन, महेन्द्रा पिकअप व 1500 रूपये की नकदी छिनकर ले गये है। इस घटना का उक्त दीपक के कथनानुसार कथन अंकित कर भारतीय दण्ड संहिता की धराओ के अन्र्तगत थाना शहर सोनीपत मंे अभियोग दर्ज किया गया।    
       बाद मे अनुसंधान का कार्य सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत को सौपा गया। सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत में नियुक्त स0उ0नि0 सुनील सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों जयकवार उर्फ जैकी व कैलाश उर्फ टोलू पुत्र पूर्ण निवासी जाजी को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय मे पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।
रिमाण्ड अवधि के दौरान अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपियों के बताये अनुसार लूटी गई नकदी के 400 रूपये भी बरामद कर लिये गये थे। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था।
अनुंसधान टीम मेें नियुक्त स0उ0नि0 सतीश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त एक और आरोपी सुमित उर्फ सतेन्द्र पुत्र सुलतान निवासी नन्द नगरी दिल्ली हाल महलाना चैक शहर सोनीपत को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपी को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।

.............................. .............................. फोटो संलग्न है।

SONIPAT में हत्या लूट और चोरी के कई आरोपी गिरफ़्तार

हत्या प्रयास की घटना में संलिप्त दो और आरोपियों को किया गिरफतार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
    जिले के थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी की पुलिस ने हत्या प्रयास की घटना में संलिप्त दो और आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी प्रवीन उर्फ काला पुत्र बलवान निवासी बख्तावरपुर व विजय पुत्र बलजीत निवासी जटवाड़ा जिला सोनीपत के रहने वाले है।
       इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि 26 मई को संजीव कुमार पुत्र जयकिशन निवासी भोगीपुर ने थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी में शिकायत दी थी कि प्रदीप, मोहित व इनके साथियों ने मुझे जान से मारने की नियत से फायर किया है। इस घटना का उक्त संजीव कुमार के कथनानुसार कथन अंकित कर शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी में अभियोग दर्ज किया गया।
      अनुसंधान टीम में नियुक्त स0उ0नि0 मनोज कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियांे की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों इन्द्रजीत उर्फ मोहित पुत्र रणबीर निवासी रेवली, रिन्कू, मोहित व सज्जन पुत्र रामपाल निवासी समचाना हाल शिव कालोनी देवड़ू रोड़ शहर सोनीपत को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया था कि पैसों के लेन-देन को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियों के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार को भी बरामद कर लिया गया था। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था।
  अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये घटना में संलिप्त दो और आरोपियों प्रवीन उर्फ काला पुत्र बलवान निवासी बख्तावरपुर व विजय पुत्र बलजीत निवासी जटवाड़ा को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपी को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।

.............................. .............................. ......

हत्या प्रयास की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
    जिले के थाना सदर सोनीपत की पुलिस ने हत्या प्रयास की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सचिन पुत्र दलेल निवासी कामी जिला सोनीपत का रहने वाला  है।
       इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि 29 मई को सोनू पुत्र चन्द्रसिंह निवासी कामी ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि मेरे गांव के ही कमल व सचिन पुत्र दलेल ने मेरे भतीजे नवीन को जान से मारने की नियत से चाकू मारकर घायल किया है। इस घटना का उक्त सोनू के कथनानुसार कथन अंकित कर भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
      अनुसंधान टीम में नियुक्त उ0नि0 कृष्णचन्द्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियांे की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपी सचिन पुत्र दलेल निवासी कामी को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि मोटरसाईकिल तेज स्पीड से चलाने की रोका-टोकी को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपी को गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।

.............................. .............................. ...फोटो संलग्न है।

SONIPAT में हत्या लूट और चोरी के कई आरोपी गिरफ़्तार

अवैध हथियारों के धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत अलग-अलग घटनाओं में अवैध हथियारों सहित आरोपी चढे पुलिस के हत्थे, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
  जिले के सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी जयभगवान उर्फ बदलू पुत्र रामफल निवासी सिसाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
   इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत  में नियुक्त मुख्य सिपाही अनिल कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में सोनीपत बाईपास खरखौदा की सीमा में मौजूद था कि इन्हें एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान जयभगवान उर्फ बदलू पुत्र रामफल निवासी सिसाना के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल मिला। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध हथियार को अपने ही गांव के सतीश उर्फ बिन्टू से 15 हजार रूपये में खरीदा था। जिसकी मौत हो चुकी है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
         ................................................................फोटो संलग्न है।



दूसरी घटना मेंः-जिले के थाना मुरथल की पुलिस ने अवैध हथियारों सहित आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी गौतम पुत्र मामचन्द निवासी इब्राहिमपुर माजरा जिला बागपत यू0पी0 का रहने वाला है।
   इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि थाना मुरथल में नियुक्त मुख्य सिपाही यशपाल अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में जी0टी0 रोड़ फ्लाईओवर मुरथल की सीमा में मौजूद था कि इन्हें एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान गौतम पुत्र मामचन्द निवासी इब्राहिमपुर माजरा जिला बागपत यू0पी0 के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस मिला। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना मुरथल में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इन अवैध हथियारों को बड़ौत यू0पी0 से 4500 रूपये में खरीदकर लाया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

         ............................. .............................. .....फोटो संलग्न है।

तीसरी घटना मेंः-जिले के थाना मुरथल की पुलिस ने अवैध हथियारों सहित आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी अरविन्द उर्फ सेठी पुत्र करतार निवासी मुरथल जिला सोनीपत का रहने वाला है।
   इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि थाना मुरथल में नियुक्त मुख्य सिपाही अनिल कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में कुराड़ बाईपास मुरथल की सीमा में मौजूद था कि इन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान अरविन्द उर्फ सेठी पुत्र करतार निवासी मुरथल के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस मिला। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना मुरथल में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इन अवैध हथियारों को बड़ौत यू0पी0 से 6500 रूपये में खरीदकर लाया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
         ................................................................फोटो संलग्न है।

लाॅकडाउन के चलते सोनीपत पुलिस द्वारा लगातार की जा रही अपील, कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए सोनीपत पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, बिना मास्क घुमने वाले 236 व्यक्तियों तथा 265 वाहन चालकों के किये चालान, 11 वाहनों को किया जब्त
    पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देशानुसार जिला सोनीपत में पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए बिना मास्क घुमने वालो के चालान किये गये है।
     इस सम्बम्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि लाॅकडाउन के चलते सोनीपत पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर बिना मास्क घुमने वाले 236 व्यक्तियों तथा 265 वाहन चालकों के चालान किये गये है, 11 वाहनों को जब्त किया गया। इसी के साथ उनसे मौका पर ही जुर्माना वसूल किया गया। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना व सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है। इसी के साथ दुकानदारों को भी निर्देश दिये गये कि अपनी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ एकत्रित न होने दे और उचित दूरी बनाये रखे। घर पर रहे सुरक्षित रहें। यह अभियान भविष्य में भी निरन्तर जारी रहेगा।      
           .........................................................फोटो संलग्न है।
 
चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
   जिले के थाना सदर सोनीपत की पुलिस ने चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी इरशाद व इस्माईल पुत्र शौकत निवासी रेवली नहर झुग्गी मुरथल रोड़ सोनीपत के रहने वाले है।
       इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 28 मई को गोपी पुत्र औमकंवार जगमोहन शौरूम मुरथल रोड़ सोनीपत ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि शौकत, इरशाद व इस्माईल ने मुरथल रोड़ स्थित जगमोहन शौरूम से जनरेटर की बैटरी व एच0एस0आर0पी0 प्लेट चोरी कर ली है। इस घटना का उक्त गोपी के कथनानुसार कथन अंकित कर भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
      अनुसंधान टीम में नियुक्त उ0नि0 हरेन्द्र कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियांे की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों इरशाद व इस्माईल पुत्र शौकत निवासी रेवली नहर झुग्गी मुरथल रोड़ सोनीपत को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियों न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपी को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।

.............................. ............................. फोटो संलग्न है।

बैट्री चोरी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार, 600 रूपये की नकदी बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
  जिले के थाना मुरथल की पुलिस ने बैट्री चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी मनीष पुत्र करतार सिंह निवासी मुरथल जिला सोनीपत का रहने वाला है।  
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 12 फरवरी को बलविन्द्र पुत्र निर्मल सिंह निवासी कबाड़ी जिला फरीदाबाद ने थाना मुरथल में शिकायत दी थी कि किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने जी0टी0 रोड़ मुरथल स्थित ट्रक की बैट्री चोरी कर ली है। इस घटना का उक्त बलविन्द्र के कथनानुसार कथन अंकित कर भारतीय दण्ड संहिता की धराओ के अन्र्तगत थाना मुरथल मंे अभियोग दर्ज किया गया।    
      अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही राकेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपी मनीष पुत्र करतार सिंह निवासी मुरथल को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी से चोरी कर बेची गई बैट्री के 600 रूपये बरामद कर लिये गये है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
....................................................फोटो संलग्न है।

एल0ई0डी0 चोरी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार, 1500 रूपये की नकदी बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
  जिले के थाना मुरथल की पुलिस ने एल0ई0डी0 चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी रवि पुत्र करतार निवासी मुरथल जिला सोनीपत का रहने वाला है।  
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत  03 मार्च को हरेन्द्र कुमार प्रबन्धक सी0आई0पी0टी0 मुरथल ने थाना मुरथल में शिकायत दी थी कि किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने एल0ई0डी0 चोरी कर ली है। इस घटना का उक्त हरेन्द्र कुमार के कथनानुसार कथन अंकित कर भारतीय दण्ड संहिता की धराओ के अन्र्तगत थाना मुरथल मंे अभियोग दर्ज किया गया।    
      अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही सतीश ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपी रवि पुत्र करतार निवासी मुरथल को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी से चोरी कर बेची गई एल0ई0डी0 के 1500 रूपये बरामद कर लिये गये है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
....................................................फोटो संलग्न है।

वाहनों की बैट्री चोरी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
  जिले के थाना कुण्डली की पुलिस ने वाहनों की बैट्री चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी रोहित पुत्र जोगिन्द्र निवासी गढ़ीबाला जिला सोनीपत का रहने वाला है।  
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत  02 जून को औमकंवार पुत्र होशियारे निवासी गढ़ीबाला ने थाना कुण्डली में शिकायत दी थी कि रोहित पुत्र जोगिन्द्र निवासी गढ़ीबाला, साहिल पुत्र सतबीर व प्रदीप पुत्र धर्म निवासी बिन्दरौली ने ट्रक, ट्रैक्टर व टैम्पू की बैट्री चोरी कर ली है। इस घटना का उक्त औमकंवार के कथनानुसार कथन अंकित कर भारतीय दण्ड संहिता की धाराओ के अन्र्तगत थाना कुण्डली मंे अभियोग दर्ज किया गया।    
      अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही प्रयाग ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपी रोहित पुत्र जोगिन्द्र निवासी गढ़ीबाला को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।

.............................. ......................फोटो संलग्न है।

पी0ओ0, बेलजम्परो व पैरोल जम्परो की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत उदघोषित अपराधी चढा पुलिस के हत्थे
 जिले के थाना शहर सोनीपत की पुलिस ने उदघोषित अपराधी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी संजीव पुत्र कृष्ण निवासी बड़वासनी जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि थाना शहर सोनीपत में नियुक्त मुख्य सिपाही सन्दीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ पी0ओ0, बेलजम्परांे व पैरोल जम्परों की खोजबीन करते हुये वर्ष 2015 में न्यायालय में चल रहे एक चैक बाउंस की घटना में संलिप्त उक्त आरोपी संजीव पुत्र कृष्ण निवासी बड़वासनी को गिरफतार कर लिया है। न्यायालय द्वारा इसे वर्ष 2021 में फरार आरोपी घोषित किया था। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने से सम्बन्धित एक और आपराधिक मामला थाना शहर सोनीपत में दर्ज किया गया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National