विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान, बाहुबली या माफिया को नहीं दी जाएगी टिकट

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान, बाहुबली या माफिया को नहीं दी जाएगी टिकट

विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान, बाहुबली या माफिया को नहीं दी जाएगी टिकट


बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। जिसके तहत अब बीएसपी ने बाहुबली या माफिया को चुनाव में टिकट नहीं देने का फैसला किया है। जिससे यह कहा जा सकता है कि मायावती ने मऊ से पार्टी के विधायक माफिया मुख्तार अंसारी का पत्ता साफ कर दिया है।या यूं कहे कि टिकट देने से साफ इंकार कर दिया है।दरअसल विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में लगी बीएसपी पार्टी ने अपने पहले प्रत्याशी के नाम की भी घोषणा कर दी है। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के स्थान पर भीम राजभर को पार्टी ने मऊ से टिकट देने की घोषणा कर दी है। भीम राजभर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि बीएसपी का आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली या माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए। इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मंडल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नहीं,बल्कि यूपी के बीएसपी स्टेट अध्यक्ष भीम राजभर के नाम को फाइनल किया गया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National