Meerut Double Murder: नानी-धेवती की हत्या का खौफनाक राज, दामाद निकला मास्टरमाइंड

  1. Home
  2. NATIONAL

Meerut Double Murder: नानी-धेवती की हत्या का खौफनाक राज, दामाद निकला मास्टरमाइंड

Meerut Double Murder: नानी-धेवती की हत्या का खौफनाक राज, दामाद निकला मास्टरमाइंड


(k9 media)मेरठ में हुई नानी और धेवती की हत्या के मामले में कई बड़े राज खुले हैं। अभी इस मामले में और भी कई बड़े राज खुलेंगे।

 मेरठ शहर की पॉश कॉलोनी शास्त्रीनगर में कौशल (60) और उनकी धेवती तमन्ना (12) की हत्या में स्मैक माफिया ईशु मास्टरमाइंड निकला। उसने ही सौतेली बेटी तमन्ना और अपनी सास कौशल की हत्या की साजिश रची थी। करोड़ों रुपये की संपत्ति कब्जाने की नीयत से उसने यह प्लान बनाया था। पुलिस ने ईशु के साथ उसके तीन साथी रिंकू, दीपक कुमार और विशांत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 40 लाख रुपये नकद ओर करीब 50 लाख रुपये के जेवरात भी बरामद किए हैं।

मंगलवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता कर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया। चारों आरोपियों को भी मीडिया के सामने पेश किया गया। पुलिस के मुताबिक एक महीने पहले कौशल के पति सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल रतन सिंह की मौत हो गई थी। इसके बाद दामाद ईशु ने अपनी सास कौशल और सौतेली बेटी तमन्ना की हत्या का प्लान बना लिया था। रविवार रात 12.30 बजे ईशु पत्नी स्नेहा को ससुराल शास्त्रीनगर से लेकर अपने घर पर माधवपुरम में चला गया था।

इसके एक घंटे बाद रिंकू ने कौशल के मोबाइल पर कॉल की थी और कुछ पैसे की मांग की। रिंकू का कौशल के घर पर आना-जाना था। इसके चलते कौशल ने रात में ही पैसे देने की बात कहकर दरवाजा खोल दिया। रिंकू अपने दो दोस्त दीपक और विशांत के साथ कौशल के घर पहुंचा। पुलिस के मुताबिक यहां पहुंचने पर चाकू से वार कर कौशल और तमन्ना की हत्या कर दी गई। उसके बाद आरोपी घर से 22 लाख 39 हजार नगद और 20 लाख रुपये के जेवरात लूटकर ले गए। सोमवार सुबह वारदात की जानकारी मिलने पर ईशु अपनी पत्नी से स्नेहा के साथ शास्त्रीनगर में पहुंच गया। ईशु और स्नेहा ने भी 18 लाख 11 हजार रुपये और करीब 30 लाख रुपये के जेवरात वहां से उठाकर अपनी गाड़ी में रख लिए। पुलिस की पूछताछ में आरोपी दामाद ईशु ने बताया कि वह स्मैक माफिया है। उसके खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमे दर्ज हैं।

Around The Web

Uttar Pradesh

National