मानवता को बचाने के लिए कोरोनो योद्धा के रूप में काम कर रहे है सांसद दीपेंद्र हुड्डा टीम के सदस्य

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

मानवता को बचाने के लिए कोरोनो योद्धा के रूप में काम कर रहे है सांसद दीपेंद्र हुड्डा टीम के सदस्य

मानवता को बचाने के लिए कोरोनो योद्धा के रूप में काम कर रहे है सांसद दीपेंद्र हुड्डा टीम के सदस्य


गोहाना: सांसद दीपेंद्र हुड्डा के आदेशानुसार टीम दीपेंद्र सोनीपत ने विष्णु नगर गोहाना में प्रशासन  की मदद से सेनिटाइजेशन का काम किया व टीम दीपेंद्र ने मास्क वितरण व लोगों को जागरूक करने का भी काम किया, टीम दीपेंद्र के सदस्यों ने गली गली जाकर ट्रैक्टर स्प्रे मशीन से गली व मकानों  को सेनिटाइज किया, गली में मिले बिना mask vale लोगों को मास्क बांटें व कोरोना महामारी की गंभीरता को समझाया, बताया कि सरकार के सभी दिशा निर्देशों की पालना करें इस महामारी के जाने तक अपने क्रियाकलापों में बदलाव करें, ताश खेलना, होका पीना व सामाजिक रूप से इकट्ठे होकर गपशप इत्यादि से बिल्कुल बचें, समझदारी से ही दानव रूपी कोरोना महामारी को हराया जा सकता है, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी की पालना करें व बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें, जब तक बहुत जरूरी ना हो घर से ना निकलें, सरकारी हॉस्पिटल मे कोविड टीकाकरण में भाग अवश्य लें। टीम दीपेंद्र के यूथ कार्यकर्ता रूपेश कुमार ने बताया- टीम दीपेंद्र सांसद दीपेंद्र हुड्डा के निर्देश पूरे तन मन धन से पूरे हरियाणा में मरीजों की मदद कर रही है, टीम दीपेंद्र ने जिलावाईज हेल्पलाइन जारी किए हुए हैं उन पर कॉल आने पर टीम दीपेंद्र के सदस्यों ने मरीजों को ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, प्लाज्मा व ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने व दिलाने में बढ़ चढ़कर मदद की है सांसद दीपेंद्र जी की  पूरी ट्विटर टाइमलाइन मदद मांगने व मदद मिलने के धन्यवाद से अटी पड़ी है दीपेंद्र जी के आदेश पर अब टीम दीपेंद्र ओर आगे बढ़कर पूरे हरियाणा में सेनिटाइजेशन करने, मास्क, सेनिटाइजर, जरूरतमंदों को खाना, राशन वितरण करने में लगी है, कई टीम दीपेंद्र के साथी अपने संस्थानों प्रतिष्ठानों को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील करवा रहे हैं। उसी कड़ी में आज टीम दीपेंद्र के साथियों ने विष्णु नगर गोहाना में सेनिटाइजेशन, मास्क वितरण व लोगों को जागरूक करने का काम किया व जल्द ही जरूरतमंदों में राशन वितरण का काम करेगी। आज के सामाजिक कार्य मे टीम दीपेंद्र के धर्मेंद्र मलिक, रूपेश गोहाना, अंकित लाठर, भगत राम बुम्बरा, सचिन बूरा, निक्का नरवाल, विक्की चौहान, सुनील दहिया आदि सदस्यों का मुख्य योगदान रहा।

Around The Web

Uttar Pradesh

National