मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी ! 26 अगस्त तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार वर्षा

  1. Home
  2. DELHI

मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी ! 26 अगस्त तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार वर्षा

मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी ! 26 अगस्त तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार वर्षा


नई दिल्ली: देश में फिर से मानसून काफी सक्रिय हो गया है। पिछले कई दिनों से कई राज्यों में बारिश आफत बनकर बरस रही है। मौसम विभाग (IMD)की मानें तो कई राज्यों 26 अगस्त तक बारिश का ये दौर जारी रहेगा। एमआईडी ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी मौसम बुलेटिन के मुताबिक आज से मानसून ट्रफ रेखा के पश्चिमी छोर के धीरे-धीरे उत्तर की ओर स्थांतरित होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन अभी पश्चिमी छोर पर अपनी सामान्य जगह के करीब है, लेकिन पूर्वी छोर सामान्य से अधिक दक्षिण में स्थित है। जैसे-जैसे यह पूर्वी छोर धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ेगा, पूर्वोत्तर भारत में अगले सप्ताह बारिश तेज होगी।

एमआई़डी के मुताबिक अगले 5 दिनों के लिए, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 200 मिमी से अधिक वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश के आस-पास भी चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना हुआ है। इन सब परिस्थितियों के चलते उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 अगस्त तक बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 26 अगस्त के बीच उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और असम के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही बिहार में 25 और 26 अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं अगले 24 घंटों में पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, बिहार और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार में भी भारी बारिश की संभावना जताई है और इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इस बीच दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने यहां के मौसम को खुशनुमा बन दिया है। लोगों को उमस भरी भारी गर्मी से राहत मिली है। हालांकि बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थित भी बन गई जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने आज सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं 24 अगस्त से 28 अगस्त तक कोई बारिश नहीं होगी, जिससे गर्मी और उमस में इजाफा होगा।

मौसम पूर्वानुमान बताने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और बिहार के विभिन्न हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National