हरियाणा में होंगे मध्यावधि चुनाव : ओमप्रकाश चौटाला

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

हरियाणा में होंगे मध्यावधि चुनाव : ओमप्रकाश चौटाला

हरियाणा में होंगे मध्यावधि चुनाव : ओमप्रकाश चौटाला


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला (OP Chautala) बुधवार को बहादुरगढ़ में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए पहुंचे | उन्होंने कहा, लुटेरे किस्म के लोगों के हाथ में देश और प्रदेश की सत्ता आ गई है, जिनका काम पैसे बटोरना है. ऐसे कानून बनाते हैं जिससे देश का सारा कुछ चुनिंदा व्यापारियों के पास चला जाता है. देश आज बर्बादी की कगार पर है | उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हरियाणा में मध्यावधि चुनाव होंगे |उन्होंने कहा, कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और हमारा देश प्राथमिक तौर पर कृषि आधारित है. अगर किसान खुश हैं तो देश समृद्ध है और अगर खुश नहीं हैं तो राष्ट्र तरक्की नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश का किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है |चौटाला ने कहा, सरकार कॉरपोरेट घरानों के फायदे वाली नीतियां बनाकर केवल उन्हें ही लाभ पहुंचाना चाहती है |

Around The Web

Uttar Pradesh

National