मोटरसाइकिल लूटने की घटना में बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

मोटरसाइकिल लूटने की घटना में बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया

मोटरसाइकिल लूटने की घटना में बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया


गोहाना:

गांव खानपुर कलां के युवक से हथियार के बल पर मोटरसाइकिल लूटने की घटना में सदर थाना पुलिस ने दो बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया। पुलिस बदमाशों से घटना में प्रयुक्त हथियार व लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद करने की कोशिश करेगी।

क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की गोहाना पुलिस टीम ने 16 मार्च को गांव खानपुर कलां से मुंडलाना संपर्क मार्ग पर मुठभेड़ के बाद बदमाश गोहाना में आर्य नगर निवासी मोहन उर्फ मोनू, रोहतक में खेड़ी साध निवासी मोहित और उनके दो साथियों को काबू किया था। पुलिस ने बदमाशों को छह दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसमें गोहाना और रोहतक में ज्वेलर्स से लूट, गोहाना में युवक से मोटरसाइकिल लूटने की घटना का पटाक्षेप किया गया था। बाद में पुलिस ने लूट की घटना में संलिप्त योजनकार गांव ककाना भादरी निवासी रामकिशन उर्फ बाबा को गिरफ्तार करके रिमांड पर लिया। रिमांड पूरा होने पर पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया। वहीं सदर थाना गोहाना पुलिस ने 17 फरवरी को गांव खानपुर कलां निवासी विक्की से हथियार के बल पर मोटरसाइकिल लूटने की घटना में आरोपित मोहन उर्फ मोनू को प्रोडक्शन वारंट पर लिया। पुलिस आरोपितों से हथियार व लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद करेगी। सदर थाना पुलिस ने ही 16 मार्च को पुलिस कर्मचारियों पर किए गए जानलेवा हमले में आरोपित रामकिशन को प्रोडेक्शन वारंट पर लिया। रामकिशन ने बदमाशों को हथियार उपलब्ध करवाए थे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National