मंकीपॉक्स का बरसा कहर :भारत में हुई पहली मौत

  1. Home
  2. HEALTH

मंकीपॉक्स का बरसा कहर :भारत में हुई पहली मौत

मंकीपॉक्स का बरसा कहर :भारत में हुई पहली मौत


K9Media

Monkeypox in India: मंकीपॉक्स वायरस की वजह से भारत में पहली मौत की पुष्टि हो गई है. 22 साल का यह शख्स UAE से लौटा था. उसकी मौत शनिवार (30 जुलाई) को  हुई थी. मौत के बाद उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. इसमें कंफर्म हुआ है कि मौत मंकीपॉक्स वायरस की वजह से हुई है. 

शख्स की जान मंकीपॉक्स वायरस की वजह से गई है या नहीं, उसका पता लगाने के लिए सैंपल NIV पुणे भेजा गया था. वहां नतीजे पॉजिटिव आए हैं. इस शख्स की मौत केरल के Thrissur में 30 जुलाई को हुई थी.

मंकीपॉक्स को लेकर बढ़ती चिंता की वजह से केंद्र सरकार भी एक्शन में है. केंद्र ने एक टास्क फोर्स भी बना दी है. इसकी अध्यक्षता डॉक्टर वीके पॉल और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कर रहे हैं. 

Around The Web

Uttar Pradesh

National