धान की फसल के लिए संजीवनी साबित हुई मॉनसून की बारिश

  1. Home
  2. NATIONAL

धान की फसल के लिए संजीवनी साबित हुई मॉनसून की बारिश

धान की फसल के लिए संजीवनी साबित हुई मॉनसून की बारिश


लंबे समय से खेतों में फसलों पर बना हुआ सिंचाई संकट बरसात से खत्म हो गया है और बारिश के कारण धान की बुआई करने वाले किसान काफी खुश हैं | लंबे समय से फसलें सूखे की मार झेल रही थी, लेकिन भगवान की कृपा से  में अच्छी बरसात हुई है |खेत पानी से लबालब भर गए हैं जो की फसलों के लिए काफी लाभदायक है. सिचाई के लिए बरसाती मिलने के बाद किसानों को खाद और दवाइयों की बचत होती है. इससे किसानो को आर्थिक लाभ होगा.  मॉनसून की पहली बारिश से काफी हद तक लोगों को राहत मिली है. खेतों में भी फसलों को काफी लाभ पहुंचेगा |

Around The Web

Uttar Pradesh

National