रोहतक से 10 हजार से ज्यादा उम्मीदवार जाएंगे HSSC का पेपर देने,रोडवेज ने कस ली कमर

  1. Home
  2. HARYANA

रोहतक से 10 हजार से ज्यादा उम्मीदवार जाएंगे HSSC का पेपर देने,रोडवेज ने कस ली कमर

रोहतक से 10 हजार से ज्यादा उम्मीदवार जाएंगे HSSC का पेपर देने,रोडवेज ने कस ली कमर


रोहतक। हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2020 के अंतर्गत महिला कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों के लिए परीक्षा की तारीख निर्धारित हो चुकी है। इसी सप्ताह 18 और 19 सितंबर 2021 को सुबह और शाम के सेशन में परीक्षा सेंटर पर होगी। ऐसे में रोहतक से भी काफी संख्या में महिलाओं के जाने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसको देखते हुए हरियाणा रोडवेज़ ने भी कमर कस ली है। बस स्टैंड पर अलसुबह से देर शाम तक दो दिन में 10 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने का अंदेशा है।18 व 19 सितंबर को पंचकूला, अम्बाला, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र जिले में बने केंद्रों पर सुबह-शाम के सत्र में परीक्षा कराई जाएगी। बसों के संचालन को लेकर गुरुवार को यातायात प्रबंधक नवीन कुमार, बस स्टैंड सुपरिंटेंडेंट जयवीर हुड्‌डा सहित यातायात शाखा, ड्यूटी शाखा के प्रभारी के साथ मीटिंग कर मैनेजमेंट प्लान बनाया गया। मीटिंग में तय किया कि पांच जिलों के लिए उम्मीदवारों की ओर से ऑन डिमांड रोडवेज बस उपलब्ध होगी। 150 बसों को रिजर्व किया है। चालक व परिचालकों की ड्यूटी तय कर दी गई है। यातायात प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि उम्मीदवारों को सेंटर तक पहुंचाने व वापस लाने के लिए बसों के चालकों की ड्यूटी तय की है, ताकि उम्मीदवारों को आवागमन में परेशानी नहीं हाे।इतना ही नहीं बस स्टैंड सुपरिंटेंडेंट जयवीर हुड्‌डा ने बताया कि बस अड्‌डा परिसर पर दो दिन में जुटने वाली उम्मीदवारों की भीड़ में अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। सभी बूथ पर 10 ड्यूटी इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर बसों के टाइम टेबल की सुविधा यात्रियों के लिए रहेगी। रोडवेज बसों के साथ किमी स्कीम की बसों को भी रिजर्व रखा जाएगा।

Around The Web

Uttar Pradesh

National