Punjab : माँ ने अपनी ही बेटी को दिया जहर

  1. Home
  2. PUNJAB

Punjab : माँ ने अपनी ही बेटी को दिया जहर

Punjab : माँ ने अपनी ही बेटी को दिया जहर


K9Media

पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टैंपल प्लाजा में मृत मिली ढाई साल की दीपजोत कौर का कत्ल उसकी मां मनिंदर कौर ने किया था। दीपजोत कौर की बॉडी गुरुवार देर शाम गोल्डन टैंपल प्लाजा में मिली थी। हरियाणा में यमुनानगर की रहने वाली मनिंदर कौर बुधवार को ही अपने बेटे-बेटी को लेकर अमृतसर आ गई थी। गुरुवार दोपहर में उसने बेटी दीपजोत कौर को जहर दिया और उसके बाद उसकी बॉडी छोड़कर फरार हो गई।

अमृतसर से मनिंदर कौर राजपुरा पहुंची और वहां पुलिस के पास पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की। राजपुरा पुलिस ने शक के आधार पर मनिंदर कौर को पकड़ लिया। इस बीच शनिवार को अमृतसर में ढाई साल की दीपजोत कौर का पोस्टमार्टम करने के बाद उसकी बॉडी पिता कुलविंदर सिंह को सौप दी गई।

कुलविंदर सिंह ने दोनों बच्चों के लापता होने पर 10 अगस्त को यमुनानगर थाने में शिकायत दी थी। इसकी FIR वहां दर्ज है। अब इस मामले की जांच यमुनानगर पुलिस करेगी।

पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, मनिंदर कौर का पति कुलविंदर सिंह हरियाणा में यमुनानगर का रहने वाला है और गुरुग्राम में मारुति कंपनी के प्लांट में जॉब करता है। कुलविंदर सिंह को मनिंदर के चरित्र पर शक था जिसकी वजह से दोनों का आए दिन झगड़ा होता था। बुधवार को मनिंदर कौर घर छोड़कर अपने 8 साल के बेटे हरकीरत सिंह और ढाई साल की बेटी दीपजोत कौर को लेकर अमृतसर आ गई। इस पर कुलविंदर सिंह ने उसी दिन यमुनानगर पुलिस में शिकायत दे दी।

गुरुवार दोपहर में मनिंदर कौर ने अपनी ढाई साल की बेटी को जहर दिया और उसके बाद उसकी बॉडी गोल्डन टैंपल प्लाजा में घंटाघर एरिया के पास छोड़कर चली गई।

गुनाह छिपाने को राजपुरा में दी शिकायत

मनिंदर कौर अमृतसर से निकलकर सीधे राजपुरा के सिटी थाने पहुंची। वहां उसने अपनी बेटी लापता हो जाने की शिकायत देने का प्रयास किया। हालांकि उससे पहले ही गोल्डन टैंपल प्लाजा में बच्ची की बॉडी मिलने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) मनिंदर कौर की तस्वीर वायरल कर चुकी थी। यह तस्वीर राजपुरा पुलिस के पास भी पहुंच चुकी थी इसलिए उसने तुरंत मनिंदर कौर को हिरासत में ले लिया।

यमुनानगर पुलिस करेगी जांच

दीपजोत कौर के पोस्टमार्टम के दौरान अमृतसर पहुंची यमुनानगर पुलिस का कहना है कि 10 अगस्त को उनके यहां बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई थी। उसका अमृतसर में कत्ल हुआ। इसलिए गुमशुदगी की रिपोर्ट में ही धारा 302 को जोड़ कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद राजपुरा पुलिस से मनिंदर कौर का रिमांड लिया जाएगा। अमृतसर पुलिस सिर्फ पोस्टमार्टम करवाने तक सहयोग देगी।

पुलिस को प्रेमी पर भी शक

मनिंदर कौर ने अभी तक बेटी के कत्ल का कारण नहीं बताया है। हालांकि पुलिस को शक है कि मनिंदर कौर ने बेटी का कत्ल अपने प्रेमी के कहने पर किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कुलविंदर सिंह को पत्नी के मोबाइल फोन से कुछ नंबर मिले थे, जिन पर मनिंदर कौर रोजाना बात करती थी। उसे शक है कि किसी शख्स के बहकावे में आकर ही मनिंदर कौर घर से भागी और बेटी का कत्ल कर दिया।

बेटी के लिए इंसाफ मांग रहा कुलविंदर

कुलविंदर सिंह का कहना है कि मनिंदर कौर ने उसकी दुनिया ही उजाड़ दी। ढाई साल की दीपजोत का कत्ल मनिंदर ने क्यों किया? इस बारे में वह अभी कुछ नहीं कहना चाहता। आठ साल का बेटा हरकिरत सिंह भी मनिंदर कौर के साथ था, लेकिन वह पूरी तरह ठीक है। परिवार के सदस्य हरकीरत को यमुनानगर ले गए हैं।

कुलविंदर सिंह ने कहा कि वह अपनी बेटी के लिए इंसाफ चाहता है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National