हरियाणा में इन जगहों पर 12 सितंबर को होंगे निकाय उपचुनाव, अधिसूचना जारी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

हरियाणा में इन जगहों पर 12 सितंबर को होंगे निकाय उपचुनाव, अधिसूचना जारी

हरियाणा में इन जगहों पर 12 सितंबर को होंगे निकाय उपचुनाव, अधिसूचना जारी


चंडीगढ़: हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने प्रदेश के जिले रेवाड़ी के धारूहेड़ा के नगरपालिका अध्यक्ष व जिला महेन्द्रगढ़ के अटेली मंडी के पांच वार्डों 3, 4, 7, 8 व 9 के पार्षदों के चुनाव के अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग की ओर से यह अधिसूचना आज 20 अगस्त को जारी की गई है। निकाय चुनावों के नामांकन की अंतिम तारीख 27 अगस्त रखी गई है। नामांकनों की स्क्रूटनी 3 सितंबर है व नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 4 सिंतबर रखी गई है और इसी दिन ही उम्मीदवारों को उनका चुनाव चिह्न भी आवंटित किया जाएगा।

वहीं चुनाव की तारीख 12 सितंबर निर्धारित की गई है। चुनाव के दिन इसका समय सुबह 8 बजे से दोपहर 4:30 बजे तक रखा गया है। चुनाव परिणामों की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। इसका निर्णय मतदान खत्म होने के बाद लिया जाएगा। चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान होने वाले खर्च की राशि भी निर्धारित की है, जिनमें नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 10 लाख रूपये व सदस्य के लिए 2.25 लाख रूपये अधिकतम तय किया गया है। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National