Baba Neem Karoli: बाबा नीम करोली की कहानी, मार्क जुकरबर्ग, विराट-अनुष्का भी हैं चमत्कार के मुरीद

  1. Home
  2. NATIONAL

Baba Neem Karoli: बाबा नीम करोली की कहानी, मार्क जुकरबर्ग, विराट-अनुष्का भी हैं चमत्कार के मुरीद

Ok


Who is Neem Karoli Baba: उत्तराखंड प्राकृतिक सुन्दरता के लिए जाना और नैनीताल की खूबसूरत वादियां किसी का भी मन मोह लेते हीं. नेचुरल ब्यूटी के अतिरिक्त नैनीताल एक और वजह से भी काफी फेमस है. यहां बसा नीम करोली बाबा का कैंची धाम भी लोगों की आकर्षण की बड़ी वजह है. बाबा नीम करोली के धाम को लेकर यह मान्यता है कि जो भी यहां आता है वह कभी भी खाली हाथ नहीं जाता और उसकी सभी मनोकामानएं पूरी होती है. नीम करोली बाबा के करोड़ों भक्त हैं जिसमें स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का भी नाम शामिल है.

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही विराट कोहली और अनुष्का अपनी बेटी वामिका के साथ वृंदावन में बने नीम करोली बाबा के आश्रम पहुंचीं थी. यहां उन्होंने उनकी समाधि के दर्शन किए थे. सिर्फ विराट अनुष्का ही नहीं फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी नीम करोली बाबा के बड़े फैन हैं.

हनुमान जी का अवतार मानते हैं भक्त नीम करोली बाबा का नाम 20वीं सदी के ऐसे महान संतो में गिना जाता है जिनमे कई प्रकार की दिव्य शक्तियां थीं. नीम करोली बाबा के भक्त और प्रशंसक उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं. नीम करोली बाबा हनुमान जी के बड़े भक्त थे और आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि उन्होंने हनुमान जी के 108 मंदिर बनवाए थे.

किशोरावस्था में बन गए थे साधू नीम करोली बाबा के बारे में कई प्रकार की कहानियां समाज में व्याप्त हैं. उनका वास्तविक नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में 1900 के आसपास हुआ था. बचपन से ही उनमें भक्ती भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी. अपनी किशोरावस्था में उन्होंने साधू का वेश धारण कर लिया था. माना जाता है कि उन्होंने अपनी तपस्या नीम करोली जगह पर शुरू थी इसी वजह से उन्हें नीम करोली बाबा कहा जाने लगा.

1964 में आश्रम की हुई थी स्थापना नीम करोली बाबा का मुख्य आश्रम कैंची धाम में स्थित है जो कि नैनीताल में स्थिति है. उनका एक आश्रम वृंदावन में भी है. इसी आश्रम में कुछ दिन पहले क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहुंची थीं. बाबा नीम करोली ने 1964 में इस आश्रम की स्थापना की थी. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता व्याप्त है कि जो भी नीम करोली बाबा के आश्रम में आता हैं उसकी मुराद जरूर पूरी होती है.

ये कहांनियां हैं चर्चा का विषय
नीम करोली बाबा की कई चमत्कारिक कहानियां आज भी सुनाई जाती हैं. कहा जाता है कि एक बार बाबा के भंडार में घी की कमी पड़ गई थी जिसके बाद उन्होंने लोगों से नदी का पानी लाने को कहा. बाद में उन्होंने नदी के पानी को ही घी में बदल दिया. एक दूसरी कहानी यह भी है कि एक बार उनका एक भक्त गर्मी से काफी परेशान था. भक्त की परेशानी से बाबा नीम करोली विचलित हो उठे और उन्होंने बादल को बुला लिया था. बाबा के चमत्कार पर एक किताब भी लिखी गई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub