कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने भाजपा नेता कैलाश मेघवाल के कपड़े फाड़े

  1. Home
  2. NATIONAL

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने भाजपा नेता कैलाश मेघवाल के कपड़े फाड़े

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने भाजपा नेता कैलाश मेघवाल के कपड़े फाड़े


राजस्थान के श्री गंगानगर में केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने यहां भाजपा नेता कैलाश मेघवाल के कपड़े फाड़ दिए। मेघवाल यहां महंगाई और सिचाईं के मुद्दे पर भाजपा की ओर से किए जा रहे एक प्रदर्शन में शामिल होने आए थे, जब उनके साथ यह घटना हुई। 

जानकारी के अनुसार यह घटना जिले के गंगासिंह चौक पर हुई। यहां आंदोलन कर रहे कुछ किसानों ने वहां से गुजर रहे मेघवाल से हाथापाई शुरू कर दी और इस दौरान मेघवाल का कुर्ता फट गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस और कुछ किसान नेताओं ने बीच बचाव किया और कैलाश मेघवाल को वहां से बाहर निकाला।

बता दें कि भाजपा के नेताओं ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ सिंचाई के लिए पानी की मांग और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया था। वहीं, कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने यहां भाजपा के किसी भी कार्यक्रम का विरोध करने का एलान किया है

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने भाजपा नेता कैलाश मेघवाल के कपड़े फाड़े

Around The Web

Uttar Pradesh

National