Joshimath Crisis: जोशीमठ में जमीन धंसने का सच!

  1. Home
  2. NATIONAL

Joshimath Crisis: जोशीमठ में जमीन धंसने का सच!

Joshimath Crisis

- 30 गांवों में खलबली, लगे डेंजर जोन बोर्ड


Joshimath Crisis: उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने का एक बड़ा दावा सामने आया है। ये घटना होने से कुछ दिन पहले आईआईटी कानपुर की रिसर्च टीम यहाँ पहुंची थी। इस टीम को भू वैज्ञानिक प्रो. राजीव सिन्हा ने लीड किया। इस दौरान टीम ने एक अहम सर्वे किया। प्रो. राजीव ने बताया कि जोशीमठ को दोबारा बसाने की बात कहना खतरे से खाली नहीं है। यह रहने के बिलकुल भी लायक नहीं है।

 जमीन धंसने और मकान में दरारों से हड़कंप

जोशीमठ में संकट पर हाईलेवल मीटिंग आज, CM धामी ने किया प्रभावित इलाकों का  निरीक्षण - High level meeting on crisis Joshimath today CM Dhami inspected  affected areas life fear due to

गढ़वाल के 25-30 गांवों में भी जमीन धंसने और मकान में दरारों ने हड़कंप मचा दिया है। टिहरी जिले की कृषि भूमि पर डेढ़ फुट तक दरारें पड़ चुकी हैं। जिसकी वजह से गांव के कई घर खतरे में आ चुके हैं। अटाली गांव के पीड़ित परिवारों में रेलवे विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। 

यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर मंडरा रहा खतरा

जोशीमठ संकट: घरों पर लगने लगे लाल निशान, लोगों से जगह खाली करने की हो रही  अपील - Joshimath crisis Red marks started appearing on houses people are  being appealed to vacate

पीड़ित परिवारों  का कहना है कि उन्होंने रेलवे निर्माण कार्य का विरोध नहीं किया अब गांव की कृषि भूमि और घरों पर दरारें पड़ रही हैं। प्रशासन और रेलवे के अधिकारी यहां हालात देखकरआश्वासन देकर चले जाते हैं। उत्तरकाशी में यमुनोत्री नेशनल हाइवे के ऊपर वाडिया गांव के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। यमुनोत्री धाम को जाने वाला एक मात्र नेशनल हाइवे भी धंसने लगा है। इस गांव में 100 से अधिक परिवार रहते हैं। गांव में बिजली सप्लाई के खंभे भी अब तिरछे हो गए हैं। 

बदरीनाथ हाईवे पर मोटी दरारें

uttarakhand joshimath land sinking and water is bursting everywhere । बड़े  खतरे में जोशीमठ! जमीन से जगह-जगह पर फूट रही पानी की धार - India TV Hindi

बदरीनाथ हाईवे पर भी मोटी दरारें आ गयी है। तहसील के आवासीय भवनों में भी हल्की दरारें आ गयी है। ज्योतेश्वर मंदिर और मंदिर परिसर में दरारें आ गई है। घरों में दरारें आने से लोग दहशत में आ गए है। मारवाड़ी में भूमि से लगातार पानी का रिसाव होने से निचले क्षेत्र के भवन भी खतरे की चपेट में आ गए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National