उत्तर भारत में ठंड के बढ़ने के आसार, हरियाणा ही नहीं दिल्ली के शहरों में भी बारिश होने की सम्भावना

  1. Home
  2. NATIONAL

उत्तर भारत में ठंड के बढ़ने के आसार, हरियाणा ही नहीं दिल्ली के शहरों में भी बारिश होने की सम्भावना

उत्तर भारत में ठंड के बढ़ने के आसार, हरियाणा ही नहीं दिल्ली के शहरों में भी बारिश होने की सम्भावना


 उत्तर भारत : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगले 2 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने के आसार है.  इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा सर्दी और बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब के ज्यादातर इलाकों में ठंड बढ़ेगी. इसके साथ ही आगामी दिनों में बादल छाए रहेंगे और ठंड का सितम जारी रहेगा. मौसम विभाग की माने तो हरियाणा समेत पंजाब में 22 और 23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जानकारी के लिए बता दें बीते दिनों से हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है.  सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा.  जिससे जनजीवन प्रभावित होता नजर आया है. 

हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के इलाके में 21 जनवरी से 23 जनवरी के बीच बारिश होने के बाद 24 जनवरी से एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के निकटतम इलाकों में आज अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आगामी कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है

Around The Web

Uttar Pradesh

National