Tunisha Sharma Death Case: मजहब बना एक और मौत की वजह!

तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने बताया
Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा डेथ मामले में मां वनिता शर्मा ने कहा - मैं तुनिषा के दोस्त और मीडिया का धन्यवाद देना चाहती हूं। उन्होंने कहा - जब तक तुनिषा को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक ये साथ ऐसे ही बना रहे। तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने कहा - शीजान खान ने एक दिन तुनिषा को थप्पड़ मारा था। जब तुनिषा ने शीजान के मोबाइल में एक और लड़की की चैट देखी और उसके बारे में पूछा था।
बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए आखिरी दम तक लडूंगी
वनिता शर्मा ने आगे बताया कि तुनिषा ने कहा शीजान ने धोखा दिया है। मैं अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए आखिरी दम तक लडूंगी। तुनिषा ने बताया शीजान सेट पर नशा करता था।
मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए तुनिषा पर दबाव
उनसे सवाल पूछा गया कि क्या शीजान मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए तुनिषा पर दबाव डाल रहा था? इसपर उन्होंने कहा - हां। तुनिषा की माँ ने कहा हत्या के एक दिन पहले मैं सेट पर गई थी और शीजान से बात की और पूछा कि ये तूने क्या किया? उस पर शीज़ान ने कहा मैं कुछ नहीं कर सकता, आपको जो करना है करो।
Also Read - सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
तुनिषा का शव उतारने वाला शीजान
तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने कहा ये मर्डर भी हो सकता है। क्योंकि 15 मिनट में क्या हुआ? तुनिषा का शव उतारने वाला शीजान ही था। क्या शीजान पहले नहीं जानता था कि उसका धर्म क्या है? मेरे पति नही हैं। मेरी एक ही बेटी थी। मैंने उसे बड़े लाड प्यार से रखा था। तुनिषा खुदकुशी नहीं कर सकती वो बार बार कहती थी उसके साथ धोखा हुआ है।