देश में महंगाई का एक और झटका, पेट्रोल के बाद घरेलू सिलेंडर भी हुआ महंगा

  1. Home
  2. NATIONAL

देश में महंगाई का एक और झटका, पेट्रोल के बाद घरेलू सिलेंडर भी हुआ महंगा

LPG Gas Cylinder: केंद्र सरकार ने महिलाओं को दी रक्षाबंधन पर दी राहत, उज्ज्वला स्कीम वाला गैस सिलेंडर हुआ 200 रुपये सस्ता


देश में घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है।  सोमवार 7 अप्रैल को पेट्रोल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी। अभी दिल्ली में गैस सिलेंडर 803 रुपए में मिलता है।

दाम बढ़ने के बाद कीमत 853 रुपए हो जाएगी। वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के गैस सिलेंडर की कीमत 500 से बढ़कर 550 रुपए हो जाएगी।

आखिरी बार सरकार ने 8 मार्च 2024 को महिला दिवस पर सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती थी। तब दिल्ली में सिलेंडर 903 रुपए का था।

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ रही हैं और हमारे यहां कीमतें घट रही हैं, हमने फैसला किया है कि रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी.

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम इसकी समीक्षा करेंगे.

केंद्रीय मंत्री Hardeep Singh Puri ने कहा कि हम रसोई गैस के मामले में काफी आगे बढ़ चुके हैं और अब हमारे पास उज्ज्वला योजना भी है, जिसके 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं.

उन्होंने कहा कि आज हमारे भाई-बहनों को लकड़ी, गोबर और अन्य चीजों से मुक्ति मिल गई है. बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत गरीब औरतों को फ्री सिलेंडर दिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National