Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने जीता एशिया कप 2023, सिराज के कहर के आगे पस्त श्रीलंका

  1. Home
  2. NATIONAL

Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने जीता एशिया कप 2023, सिराज के कहर के आगे पस्त श्रीलंका

news


Asia Cup 2023:  भारत ने श्रीलंका को एशिया कप 2023 के फाइनल में 10 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया.

टीम इंडिया ने श्रीलंका को 50 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था.

इसके जवाब में महज 6.1 ओवरों में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया.

टीम इंडिया की जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे. उन्होंने 7 विकेट झटके.

वहीं बैटिंग शुभमन गिल और ईशान किशन ने भूमिका निभाई. गिल ने नाबाद 27 रन बनाए और ईशान ने नाबाद 23 रन बनाए.

कोलंबो में मियां मैजिक ने कमाल कर दिया. 2023 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज श्रीलंकाई टीम पर आफत बनकर टूट पड़े. 

सिराज ने सिर्फ 16 गेंदों में ही पांच विकेट ले डाले. उन्होंने सिर्फ एक ओवर में ही चार विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. 

खिताबी मुकाबले में सिराज ने सिर्फ 16 गेंदों में ही पांच विकेट ले डाले. वनडे क्रिकेट में पहली बार सिराज ने यह कारनामा किया है. 

सिराज ने पथुम निसांका, सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा और दसुन शनाका को पवेलयिन की राह दिखाई. 


श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में चार विकेट लेकर सिराज ने इतिहास रच दिया है

 वह वनडे क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. 

वहीं ऐसा करने वाले वह विश्व के दूसरे गेंदबाज हैं. 

उनसे पहले सिर्फ श्रीलंका के पूर्व महान दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ही वनडे में एक ओवर में चार विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं

Around The Web

Uttar Pradesh

National