Big Breaking: जानिए कब से शुरू हो रहा है वैष्णो माता मंदिर के लिए बना रोप वे , बच्चो -बुजुर्गों को मिलेगी खास सुविधा

  1. Home
  2. NATIONAL

Big Breaking: जानिए कब से शुरू हो रहा है वैष्णो माता मंदिर के लिए बना रोप वे , बच्चो -बुजुर्गों को मिलेगी खास सुविधा

news



 Big Breaking: जयपुर में जल्द ही रोप-वे की शुरुआत होने वाली है। दिल्ली रोड स्थित खोले के हनुमानजी मंदिर परिसर में जल्दी ही रोप-वे पर ट्रॉलियां चलती दिखेंगी। अन्नपूर्णा माता मंदिर से वैष्णो माता मंदिर तक 436 मीटर लंबाई में रोप-वे बनकर तैयार हो गया है।

इस प्रोजेक्ट को जल्द श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए शुरू किया जाएगा, जिसके बाद ऊंचाई पर स्थित मंदिर तक जाने में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह राजस्थान का पहला ऐसा रोप-वे होगा, जिसकी केबिन के डोर ऑटोमैटिक होंगे। श्रद्धालुओं के बैठते ही ट्रॉली के दरवाजे अपने आप लॉक हो जाएंगे।

अभी चढ़नी पड़ती हैं 121 सीढ़ियां
वर्तमान में खोले के हनुमानजी मंदिर से वैष्णो देवी मंदिर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को 121 खड़ी सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है। खोले के हनुमानजी मंदिर के पीछे से सीढ़ियों वाला यह रास्ता है। बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगों को वैष्णो देवी मंदिर तक जाने में परेशानी होती है। रोप-वे के शुरू होते ही इन लोगों की परेशानियां खत्म हो जाएंगी और वह आसानी से 4.30 मिनट में खोले के हनुमानजी मंदिर से वैष्णो देवी माता मंदिर तक जा सकेंगे।

सीएम गहलोत करेंगे उद्घाटन
जयपुर के खोले के हनुमान जी मंदिर में शहर का पहला ऑटोमैटिक रोप-वे बनकर तैयार हाे चुका है। इसी महीने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका उद्घाटन करेंगे। रोप-वे निर्माण और मेंटेनेंस करने वाली कंपनी ROK इनोवेशन के डायरेक्टर कैलाश खंडेलवाल ने बताया- इसके उद्घाटन को लेकर मंदिर संचालन समिति श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बीएम शर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उद्घाटन का समय मांगा है। सीएम के व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण समय नहीं मिल रहा है। हमारी ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को पुष्य नक्षत्र में रोप-वे का पूजा-अर्चना कर मुहूर्त किया गया।

रोप-वे में ऑटोमैटिक मैकेनिज्म
खंडेलवाल ने बताया- राजस्थान का यह पहला रोप-वे है जिसमें ऑटोमैटिक डोर ओपनिंग-क्लोजिंग मैकेनिज्म है। ट्रॉली जैसे ही प्लेटफॉर्म से आगे बढ़ेगी। वैसे ही इसके गेट ऑटो लॉक हो जाएंगे। अगर बात इसके विंडो की करें तो इससे पैनोरमिक व्यू दिखता है। इससे 360 डिग्री व्यू को आसानी से देखा जा सकेगा। रोप-वे इलेक्ट्रिक संचालित है, जिसके लिए अलग से ट्रांसफार्मर लगाया गया है। वहीं किसी कारण इलेक्ट्रिसिटी कट होगी तो वहां लगे जनरेटर पर पावर सप्लाई ऑटो स्विच हो जाएगी। रोप-वे का संचालन सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक किया जाएगा। इसकी भव्यता बढ़ाने के लिए LED लाइट्स भी लगाए जाएंगे, जिससे रात के समय यह और अट्रैक्टिव दिखेगा।

हर घंटे में 700 से 800 लोग इसमें सफर कर सकेंगे
इस रोप-वे में 12 केबिन उपलब्ध करवाई गई है। इसमें हर घंटे में 700 से 800 लोग सफर कर सकेंगे। इसके एक केबिन में 6 लोग एक साथ बैठकर मंदिर तक पहुंच सकेंगे। श्रद्धालुओं और टूरिस्टों को जयपुर का विहंगम दृश्य दिखाने के लिए राइड को बीच में रोका जाएगा। खोले के हनुमानजी मंदिर परिसर स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर से पहाड़ी पर स्थित वैष्णो माता मंदिर तक 436 मीटर लंबाई में बने इस रोप-वे का काम करीब 2 साल पहले शुरू हुआ था। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 18 करोड़ रुपए है। यह प्रदेश का 5वां और जयपुर जिले में सामोद हनुमानजी रोप-वे के बाद दूसरा रोप-वे है। पांच टावरों पर संचालित किए जाने वाले इस रोप-वे की ऊंचाई 85 मीटर है।

15 सितंबर से होगा ह्यूमन ट्रायल
करीब एक महीने पहले रोप-वे की ट्रॉलियों में 480 किलोग्राम वजन रखकर 5 घंटे प्रतिदिन ट्रायल किया गया। अब 15 सितंबर से ह्यूमन ट्रायल होगा। ह्यूमन ट्रायल सफल होने के बाद आम जन के लिए इसे शुरू कर दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने रोप-वे की सुरक्षा और क्षमता की जांच की है। वे सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी करेंगे। टीम हर तीन महीने में रोप-वे की सुरक्षा और क्षमता की जांच करेगी। एक साल में रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण करना होगा।

खोले के हनुमान जी रोप वे रखा गया नाम
इसके नाम काे लेकर पहले संशय बना हुआ था। दो साल पहले जिला प्रशासन ने इसका नाम अन्नपूर्णा माता रोप-वे करने की बात कही थी, लेकिन अब इसका नाम खोले के हनुमान जी रोप वे रखा गया है।

पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से धार्मिक टूरिज्म को बढ़ावा तो मिलेगा हीं साथ हीं जयपुर में पहला रोप-वे होने से देश- विदेश से आने वाले टूरिस्ट को भी एक और टूरिस्ट डेस्टिनेशन मिलेगा। जयपुर में कई हेरिटेज टूरिस्ट प्लेस है। पहाड़ियां तो हैं, लेकिन इस तरीके की सुविधा मौजूद नहीं है।

दिव्यांगजनों और बुजुर्गों का टिकट 75 रुपए
रोप-वे मेंटेनेंस फर्म के मैनेजर मनोज दीक्षित ने बताया- जयपुर कलेक्टर ने 70 साल से अधिक उम्र के लोग और दिव्यांगजनों के लिए इसे फ्री करने की बात का सुझाव दिया था, लेकिन हाल ही में हुई मीटिंग में इस बात को रखा गया था। इसके बाद सहमति बनी कि इस कैटेगरी में प्रति व्यक्ति टिकट 75 रुपए किया जाए।

टिकट (दो तरफा)

वयस्क 150 रुपए

बच्चा 75 रुपए (110 से.मी. से कम हो)

टिकट (एक तरफा)

वयस्क 75 रुपए

बच्चा 38 रुपए (110 से.मी. से कम हो)

इस पर जीएसटी 5% अलग से लगेगा।

जबकि 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांगों के लिए दो तरफा किराया 75 रुपए निर्धारित किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National